Ad
मुझे पता है यहाँ और निक्की बेल्ला और बेकी लिंच के जीत की संभावना सबसे अधिक है, लेकिन किसी बाहरी व्यक्ति का इसमें आना इसे और रोचक बना देगी। ये इस डिवीज़न को नींद से उठाने का काम भी कर सकती है। स्मैकडाउन लाइव महिला रैसलर्स से भरा पड़ा है, लेकिन किसी बाहरी विरोधी का आना इसे रोचक बना देगा और मैच के अंत में यहाँ पर दर्शक भी जुड़ सकते हैं। कैसा रहेगा अगर ब्री बैला ये फ़ी वेलवेट स्काई रिटायरमेंट से वापस आ जाएं? या फिर लिटा आकर निक्की के किये बाकि काम मुश्किल कर दे। यहाँ पर मामला गरम हो जाएगा।
Edited by Staff Editor