WWE बैकलैश 2016: पे-पर-व्यू के लिए मैच कार्ड की भविष्यवाणियां

082_sd_06072016cm_1036-ca3feadf528145c4223a3ca1cc86d92d-1472264693-800

समरस्लैम के पहले ब्रैंड का विभाजन हो चुका था और समरस्लैम WWE का एक बड़ा पे-पर-व्यू था, इसलिए समरस्लैम में रॉ और स्मैकडाउन दोनों मैच कार्ड को जगह देना जरूरी था। समरस्लैम अब बीत चुका है और अब स्मैकडाउन ब्रैंड का PPV बैकलैश आ रहा है। स्मैकडाउन मंडे नाईट रॉ से बेहतर था और अब उनके पास इस ब्रैंड से एक कदम आगे बढ़ने का एक और सुनहरा मौका है। इसके लिए उन्होंने पहले ही मजेदार डीन एम्ब्रोज़ बनाम ऐजे स्टाइल्स का मुख्य इवेंट तैयार कर दिया है। इस लिस्ट में हम और भी कई मैचों का जिक्र करेंगे। यहाँ पर हम मैच कार्ड के बारे में चर्चा करेंगे। 1- कैलिस्टो बनाम बैरन कॉर्बिन ऐसा लगता है कैलिस्टो स्मैकडाउन के रेगिस्तान में कहीं खो गए हैं। जहाँ उन्हें रॉ में कम से कम क्रूजरवेट डिवीज़न में हिस्सा मिलता था, वहीँ यहाँ पर उन्हें वो भी नहीं मिल रहा है। लेकिन अच्छी बात ये है कि जब भी बैरोन कॉर्बिन उन्हें तंग करते हैं तब कैलिस्टो को टीवी पर आने का मौका मिल जाता है। इन दोनों का फिउड समरस्लैम के पहले शुरू हो गया था, लेकिन उस PPV में इनके लिए मैच कार्ड नहीं थे। बैकलैश की कहानी कुछ और होगी। यहाँ पर दोनों के फिउड को जगह मिलेगी और WWE इस मौके का फायदा उठाकर कॉर्बिन को मॉन्स्टर हील के रूप में आगे करना चाहेगी। 2- द मिज़ बनाम सामोआ जो (WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप) joe-bryan-1472264707-800 मैं डेनियल ब्रायन को दोबारा रिंग में देखना चाहता हूँ, लेकिन ऐसा होने की बेहद कम संभवना है। इसका उल्ट WWE मिज़ के बातों के प्रोमो का इस्तेमाल करते हुए किसी NXT स्टार का डेब्यू करवा सकते है। ब्रायन और सामोआ जो के इतिहास के बारे में सभी जानते है। इसलिए मिज़ से हिसाब बराबर करने के लिए ब्रायन सामोआ जो को उनके खिलाफ खड़ा करवा सकते हैं। हाल ही में जो NXT चैंपियनशिप शिंसुके नाकामुरा को गंवा बैठे और इसलिए अब वें मुख्य रॉस्टर में आ सकते हैं। सामोआ जो की एंट्री बैकलैश में डेनियल ब्रायन के हथियार के रूप में होने से ब्रायन को मिज़ के खिलाफ अच्छा विरोधी मिल जाएगा और सामोआ की एंट्री कमाल की हो जाएगी। 3- अमेरिकन अल्फा बनाम हीथ स्लेटर और रायनो (टैग टीम चैंपियनशिप मैच) 20160809_sd_video_alpha-76155ba01a80081954dbc0f3dfcf484a-1472264727-800 स्मैकडाउन के टैग टीम चैंपियन का चुनाव बैकलैश में होगा। अमेरिकन अल्फा पहले ही दूसरे दौर में पहुँच गई है और अब उनका सामना उसोस से होगा। उसोज़ हील बन रही है और अमेरिकन अल्फा को अच्छा मोमेंटम मिल रहा है, ऐसा में अगर उन्हें फाइनल्स में जगह न मिले थे बुरा होगा। इसके साथ ही हीथ और रायनो की जोड़ी टूर्नामेंट की दूसरी सबसे अच्छी जोड़ी है और वें हमेशा मजेदार शो दिखाते हैं। हीथ और रायनो हमे चौंका सकते हैं और अगर वें हार भी गए तो PPV में उनकी मौजूदगी उनके लिए अच्छा अनुभव देगी। 4- निक्की बैला बनाम नताल्या बनाम एलेक्सा ब्लिस बनाम कार्मेल्ला बनाम नाओमी बनाम बेकी लिंच (विमेंस चैंपियन के लिये 6 पैक मैच) 20160823_backlash_6woman-93e2436a6a9995fa5c225d3c0502b05e-1472264743-800 ये दो मैचों में से एक है जिसकी बुकिंग PPV के लिए कर दी गयी है। शेन मैकमैहन और डेनियल ब्रायन ने पिछले हफ्ते विमेंस चैंपियनशिप मैच की घोषणा की और तभी उन्होंने निक्की बेल्ला, नताल्या, अलेक्सा ब्लिस, कार्मेल्ला, नाओमी और बेकी लिंच के बीच 6 पैक मैच की घोषणा की। स्मैकडाउन के पास जितनी महिला है उन्हें लेकर वें आगे बढ़ रहे हैं और ये अच्छा कदम है और निक्की बेल्ला यहाँ और जीत की प्रबल दावेदार हैं। वें अनुभवी हैं और महिला डिवीज़न का भार अपने कंधे पर लेकर आगे बढ़ सकती हैं। अगर वें चैंपियन होंगी तो उनपर शेड्यूल का बोझ भी कम होगा। 5- रैंडी ऑर्टन बनाम ब्रे वायट 088_sd_08232016ej_0743-644049225a6742495f270002998ab0c9-1472264757-800 समरस्लैम में रैंडी ऑर्टन के साथ ब्रोक लैसनर ने जो किया उससे ऑर्टन की स्टारपावर को झटका लगा है। उस छोटे से मैच में बीस्ट हावी थे और ऑर्टन को बदला लेने का बहुत कम मौका मिला। ऑर्टन वापस अपनी लय हासिल करना चाहते हैं और इसके लिए शायद उनका अगला फिउड ब्रे वायट हो सकते हैं। ब्रे, जिन्होंने पहले WWE चैंपियनशिप जीतने की इच्छा जताई थी, ज़िगगलेर और एम्ब्रोज़ की मौजूदगी के कारण ऐसा नहीं हो पाया। ऑर्टन के खिलाफ उनका फिउड एक नया मूव होगा और लेकिन ये एक कठिन काम हो सकता है। 6- डीन एम्ब्रोज़ बनाम ऐजे स्टाइल्स (WWE चैंपियनशिप मैच) 20160823_backlash_deanaj-ffa3cfc4e846b10e034d75cb46eedc18-1472264811-800 बैकलैश का हैडलाइन मैच होगा ऐजे स्टाइल्स बनाम डीन एम्ब्रोज़। समरस्लैम में जॉन सीना के खिलाफ जीतकर ऐजे को कुछ और बेहतर मिलना चाहिए था। वहीँ एम्ब्रोज़ ने डॉल्फ के खिलाफ जीत दर्ज की और उन्हें भी बड़ी चुनौती की ज़रूरत थी। WWE ने इन दोनों मौकों का फायदा उठाया और इसे एक में जोड़कर ऐजे स्टाइल्स बनाम डीन एम्ब्रोज़ का मैच तैयार किया है। देखा जाये तो डीन एम्ब्रोज़ बेबीफेस हैं और इसलिए स्टाइल्स यहाँ पर हील हो सकते हैं। लेकिन इसकी पूरी संभवना नहीं है और आखरी मौके पर इसे बदला भी जा सकता है। अगर ऐसा न भी हो तो भी मैच कमाल का होगा। लेखक: रंजीत रवीन्द्रन, अनुवादक: सूर्यकान्त त्रिपाठी

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now