WrestleMania 34 में रोमन रेंस के सिर से खून निकलने की वजह सामने आई

<p>

रैसलमेनिया के मेन इवेंट में रोमन रेंस का मुकाबला ब्रॉक लैसनर के साथ था। फैंस इस बार उम्मीद कर रहे थे कि रोमन रेंस जीत जरूर हासिल करेंगे। लेकिन पूरा WWE यूनिवर्स तब चौंक गया जब रोमन रेंस को हार का सामना करना पड़ा। छह एफ 5 रोमन रेंस को लैसनर ने मारे। रोमन रेंस पहले लगातार किकआउट कर रहे थे लेकिन जैसे ही लैसनर ने उनके सिर पर पंच मारे और उनके सिर से बहुत ज्यादा खून निकला। इसके बाद वो सहन नहीं कर पाए और हार गए। केज साइट शीट्स ने रोमन रेंस के सिर से खून निकलने को लेकर अपडेट दिया है।

सट्टेबाजों से लेकर पूरा WWE यूनिवर्स यहीं उम्मीद कर रहा था कि रोन रेंस जीत हासिल करेंगे लेकिन लैसनर ने अपना टाइटल डिफेंड कर लिया था। शो के दिन ही ब्रॉक लैसनर ने नया कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया था। और बैकस्टेज में किसी को भी ये बात मालूम नहीं थी। किसी को ये नहीं पता था कि रोमन रेंस की हार होने वाली है। रैफरी तक को ये पता नहीं था। लैसनर का कॉन्ट्रैक्ट समरस्लैम तक है और इस दौरान वो UFC में एक फाइट भी लड़ेंगे।इसके लिए उऩ्हें अनुमति भी मिल गई है।

केज साइट शीट्स के अनुसार ब्रॉक लैसनर, विंस मैकमैहन और रोमन रेंस सभी इस बात से सहमत थे कि रैसलमेनिया 34 के मेन इवेंट में लैसनर बुरी तरह रोमन के ऊपरी भाग पर हमला करेंगे। रोमन रेंस भी इस बात के लिए पूरी तरह तैयार थे कि एल्बो से लैसनर उन पर हमला करें। जिसके बाद उनका खून बुरी तरह निकल जाए। और हुआ भी ऐसा ही।

कई फैंस ने ये उम्मीद लगाई थी कि रैसलमेनिया के बाद रोमन रेंस भी ब्रॉक लैसनर पर कुछ इस तरीके का हमला करेंगे लेकिन ऐसा कोई मौका नहीं आया और ना ही ये बात सच हुई।

रैसलमेनिया के बाद हुई रॉ में ब्रॉक लैसनर नजर नहीं आए। ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल में अब रोमन रेंस के खिलाफ ब्रॉक लैसनर दोबारा अपना टाइटल डिफेंड करेंगे। स्टील केज मैच इन दोनों के बीच होगा। अफवाहें ये सामने आ रही है कि रोमन रेंस इस बार यूनिवर्सल टाइटल अपने नाम कर लेंगे।