जल्द ही WWE में परफॉर्म करेंगे UFC स्टार कॉनर मैकग्रेगर?

रैसलिंग ऑब्जर्वर रेडियो के हालिया संस्करण पर इस बात का खुलासा हुआ कि कॉनर मैकग्रेगर जल्द ही WWE में परफॉर्म कर सकते हैं। वहीं WWE और मैकग्रेगर के बीच पिछली बार हुई बातचीत के फेल होने के बारे में भी चर्चा की गई। कॉम्बैट स्पोर्ट्स के इतिहास में पूर्व UFC फेदरवेट और लाइटवेट चैंपियन कॉनर मैकग्रेगर एक बड़ा नाम हैं और वह बॉक्स-ऑफिस पर हिट भी हैं। नवंबर 2016 में कॉनर ने UFC लाइटवेट टाइटल जीता था लेकिन उसके बाद से उन्होंने MMA में मुकाबला नहीं किया है। हालांकि पिछले साल अगस्त में कॉनर ने प्रो-बॉक्सिंग में डेब्यू किया लेकिन वह फ्लॉयड मेवेदर के साथ 100 मिलियन डॉलर की फिउड में हार गए। यह फिउड पिछले साल की सबसे चर्चित फिउड में से एक थी। डेव मेल्टजर ने कहा कि इस बात का अंदाजा लगाना काफी मुश्किल है कि कॉनर मैकग्रेगर WWE में परफॉर्म करने के लिए कितने पैसे की मांग कर सकते हैं। मेल्ट्जर ने कहा कि WWE के नए टेलीविज़न सौदों के साथ, प्रमोशन्स उनको भुगतान कर सकती है, जो पहले एक अपमानजनक राशि की तरह लगती थी। मेल्टजर ने यह भी कहा कि साल 2020 तक WWE किसी भी स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट टैलेंट को अपने साथ आसानी से ला सकता है। हालांकि इस बात से इनकार भी नहीं किया जा सकता है कि वर्तमान समय में भी WWE के पास सबसे शानदार परफॉर्मर्स मौजूद हैं। मेल्टजर ने बताया कि इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है कि कॉनर मैकग्रेगर MMA में अपने करियर के डाउनफॉल के बाद WWE के साथ डील साइन करते हैं या नहीं, लेकिन WWE रैसलमेनिया 35 में उन्हें लाने के लिए लगातार बातचीत कर रही है। मेल्टजर ने यह भी कहा कि साल 2016 में WWE और मैकग्रेगर के बीच बातचीत चल रही थी, लेकिन साल 2017 के रैसलमेनिया के लिए कोई बातचीत नहीं हुई थी। उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया WWE ने अपने सैलरी स्ट्रक्चर में काफी बदलाव किया है और लगभग सभी को सालाना 2 मिलियन डॉलर का भुगतान कर रहा है। इन सबके बीच UFC प्रेसिडेंट डाना वाइट ने इस बात का खुलासा किया कि UFC लाइटेवेट चैंपियन खबीब नूरमागोमेदेव जल्द ही अपना टाइटल कॉनर मैकग्रेगर के खिलाफ डिफेंड करेंगे। लेखक: जॉनी पायने, अनुवादक: रोहित श्रीवास्तव