WWE मनी इन द बैंक (Money in the Bank) पीपीवी में जॉन सीना (John Cena) ने चौंकाने वाली एंट्री की। रोमन रेंस (Roman Reigns) के साथ उनका आमना-सामना हुआ। WWE के आने वाले कई शोज के लिए जॉन सीना को अब फीचर किया गया है। Fightful Select की रिपोर्ट के अनुसार जॉन सीना को आने वाले कई WWE शोज के लिए बुक किया गया है। जॉन सीना किसी ब्रांड का हिस्सा नहीं रहेंगे क्योंकि वो फ्री एजेंट के रूप में काम करेंगे। इस हफ्ते WWE रॉ (Raw) में भी सीना अब नजर आएंगे।WWE दिग्गज जॉन सीना का बड़ा बयानMoney in the Bank पीपीवी में रोमन रेंस और ऐज के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच हुआ था। मेन इवेंट में काफी बवाल देखने को मिला। बड़ी मुश्किल से सैथ रॉलिंस की मदद से रेंस ने अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप डिफेंड की। इसके बाद जॉन सीना की शानदार एंट्री हुई और ये देखकर रेंस भी हैरान रह गए थे।रोमन रेंस से सामना होने के बाद जॉन सीना Raw में भी नजर आएंगे। रेंस इस समय SmackDown का हिस्सा है। ऐसा इसलिए क्योंकि सीना फ्री एजेंट के रूप में काम अब करेंगे। SummerSlam में अगले महीने जॉन सीना और रोमन रेंस का मैच अब लगभग तय माना जा रहा है। रिपोर्ट के अनुसार SummerSlam तक किसी फिल्म प्रोजेक्ट का हिस्सा जॉन सीना नहीं रहेंगे।वापसी के बाद WWE यूनिवर्स को जॉन सीना ने संबोधित किया। जॉन सीना ने कहा कि वो सभी सवालों का जवाब Raw में देंगे।Money in the Bank ने पूरी दुनिया को चौंका दिया क्योंकि यहां कई सरप्राइज फैंस को मिले। WWE यूनिवर्स के पास इस समय बहुत सवाल भी होंगे। मैं इन सवालों का जवाब देने के लिए ज्यादा इंतजार नहीं कराऊंगा। इस हफ्ते मंडे नाइट Raw में सभी सवालों के जवाब फैंस को मिल जाएंगे। आप इस शो को छोड़ना मत।After his shocking return at WWE #MITB... @JohnCena is NOT going to make you wait for answers! The Cenation Leader will be LIVE on #WWERaw in Dallas! pic.twitter.com/8hGOZ5Jzir— WWE (@WWE) July 19, 2021MITB ऑफ एयर जाने के बाद जॉन सीना ने जबरदस्त प्रोमो दिया। सीना ने फैंस और सुपरस्टार्स को धन्यवाद दिया। सीना की वापसी से WWE को भी जरूर फायदा होगा। अब इस हफ्ते Raw का इंतजार सभी कर रहे हैं। सीना यहां एंट्री कर फैंस को फिर से बड़ा सरप्राइज देंगे।“I certainly wanted to come out here to let all you know that I’M BACK.”After WWE #MITB went off the air, @JohnCena shared a message with the sold-out crowd at @DickiesArena in Fort Worth! pic.twitter.com/m36ni2DGcQ— WWE Network (@WWENetwork) July 19, 2021कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!