WWE से रिटायर होंगे दिग्गज माइलक कोल?

PWInsider ने माइकल कोल की WWE के ऑन-स्क्रीन रोल से रिटायरमेंट की अटकलों पर हाल ही में जानकारी दी है। कोल फिलहाल रिटायरमेंट नहीं लेंगे। माइकल कोल एक पत्रकार हैं जो 1997 से WWE में ऑनस्क्रीन नज़र आते रहे हैं। कोल WWE मेन रोस्टर की कमेंट्री टीम का हिस्सा थे और अब वो रॉ और ज़्यादातर PPV इवेंट्स में कमेंट्री करते हैं। PWInsider के माइक जॉनसन ने बताया की प्रोफेशनल रैसलिंग में मौजूदा हालातों के उलट माइकल कोल को WWE ने प्रमोशन करके सलाहकार का पद दिया है। जहाँ कुछ एक्सपर्ट्स का मानना है कि प्रमोशन के बाद कोल अपने ऑनस्क्रीन काम को छोड़ कर स्टेज के पीछे के काम संभालेंगे वहीं ये बात भी सच है कि विंस मैकमैहन, ट्रिपल एच और केविन डन के अंडर काम करने के बाद भी विस जोसेफ, निजेल मैक्जिनेस और कोरी ग्रेव्स जैसे अनाउंसर सीधा कोल को रिपोर्ट करते हैं। जॉनसन ने बताया कि बढ़ती उम्र का हवाला देकर WWE कोल को स्क्रीन से हटा सकता है या फिर WWE कोल को किसी बेहतर विकल्प से रिप्लेस कर सकता है। हालांकि जॉनसन ने ये साफ़ किया कि कोल के अपने कमेंट्री ड्यूटी छोड़ने की उम्मीदें काफी कम हैं। माइकल कोल फिलहाल WWE रॉ में प्रमुख प्ले-बाय-प्ले कमेंटेटर हैं और उन्हें दुनियाभर से अपनी अनाउंसिंग स्किल्स के लिए प्रशंसा मिली है। प्रोफेशनल रैसलिंग एक्सपर्ट्स के एक बड़े तबके का मानना है कि कोल अब कई नए अनाउंसर जैसे निजेल मैक्जिनेस और कोरी ग्रेव्स के मेंटर के रूप में काम कर रहे हैं। माइकल कोल की कमेंट्री स्टाइल के बारे में आप क्या सोचते हैं ? आपको बता दे कि माइकल कोल वो इंसान है जिन्होंने एक सदी से WWE में अपनी आवाज से जलवा बिखेरा है। अबी कोल रॉ का हिस्सा है और वो बड़ी दिलचस्प काम कर रहे हैं। अब देखना होगा कि कोल कब WWE को अलविदा बोलते है। लेखक: जॉनी पेन, अनुवादक: उदित अरोड़ा