रैसलिंग आब्जर्वर लाइव ने अपने हालिया संस्करण में रे मिस्टिरियो की WWE में वापसी को लेकर अहम जानकारी साझा किया है। हालांकि वे इस साल गर्मी के मौसम में वापसी नहीं करने वाले हैं, लेकिन साल के अंत तक वे वापसी कर सकते हैं। रे मिस्टिरियो ने जनवरी में 2018 रॉयल रम्बल के दौरान एक मैच के लिए वापस आए थे और उनको WWE यूनिवर्स से शानदार प्रतिक्रिया मिली थी। इसके अलावा वे अप्रैल में ग्रेटेस्ट रॉयल पीपीवी के दौरान हुए 50 मैन रॉयल रम्बल मैच में भी शामिल हुए। ज्ञात हो कि रे मिस्टिरियो इस वक्त NJPW से जुड़े हुए हैं और आने वाले हफ्तों में इस पूर्व WWE चैंपियन का अन्य रैसलिंग प्रमोशन्स के साथ भी जुड़ने की संभावना भी है। रैसलिंग आब्जर्वर के डेव मेल्टजर ने पिछले हफ्ते इस बात की जानकारी दि थी कि फिलहाल रे मिस्टिरियो और WWE के बीच कोई डील नहीं हुई है। लेकिन मिस्टिरियो की वापसी को लेकर WWE और उनके बीच बातचीत हुई है। मेल्टजर ने यह उम्मीद जताया कि अन्य प्रमोशन के साथ रे मिस्टिरियो की प्रतिब्धता खत्म होने के बाद WWE में सितम्बर तक उनकी वापसी हो सकती है। रे मिस्टिरियो, जस्टिन थंडर लीगेर और हिरोशी तानाहसी इस शनिवार 9 जून को जापान के ओसाका शहर के – ओसका – जो हाल में NJPW डोमिनियन के लिए कोडी रोड्स, मार्टि स्क्र्रल और एडम “हैंगमैन” पेज का सामना करने को तैयार हैं। प्रोफेशनल रैसलिंग के ज्यादातर जानकारों के मुताबिक़ NJPW के साथ रे मिस्टिरियो का रन बहुत छोटा रहने वाला है। इसके बाद उनकी अन्य इंडिपेंडेंट प्रोफेशनल के साथ जुड़ने की उम्मीद है। लेखक - जॉनी पेन, अनुवादक - तनिष्क सिंह तोमर