WWE रैसलमेनिया 34 खत्म हो गया है। कंपनी शो की कामयाबी से बेहद खुश होगी। रैसलमेनिया खत्म होते ही WWE ने अगले साल के रैसलमेनिया को लेकर तैयारियां शुरु कर दी होंगी। रैसलिंग ऑब्जर्वर रेडियो के दौरान बताया गया कि WWE रैसलमेनिया 35 के मेन इवेंट में रोंडा राउज़ी को मैच लड़ाने की तैयारी कर रही हैं। 'राउडी' रोंडा राउज़ी ने रैसलमेनिया 34 में अपने प्रदर्शन से रैसलिंग जानकारों समेत फैंस की खूब वाहवाही लूटी। मेनिया में राउडी ने दिखाया कि वो एक जबरदस्त रैसलर बन सकती हैं। 'द बैडेस्ट वुमैन ऑन द प्लैनेट' के नाम से मशहूर रोंडा राउजी को रैसलमेनिया के बाद हुई रॉ में भी क्राउड का शानदार सपोर्ट मिला। रोंडा ने रॉ में आकर स्टैफनी मैकमैहन को फिर 'आर्म बार' का शिकार बनाया। लगातार रैसलमेनिया और रॉ में रोंडा राउज़ी ने स्टैफनी मैकमैहन की पिटाई की है। रैसलिंग जानकार डेव मैल्टजर ने रोंडा राउज़ी को WWE के लिए एक बड़ी साइनिंग बताया है। भले ही वो अच्छे मैच या इंटरव्यू दें या ना दें, WWE ने उन्हें एक सुपरस्टार के रूप में कंपनी में साइन किया है। मैल्टजर का मानना है कि रोंडा राउजी का WWE में काफी बड़ा इम्पैक्ट रहा है और इसकी वजह से रैसलमेनिया 35 में उनको लेकर अभी से बड़ी प्लानिंग की बातें सामने आ रही हैं। रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं कि रोंडा राउज़ी रॉ में थोड़े समय तक स्टैफनी मैकमैहन के साथ अपनी दुश्मनी को जारी रखेंगी। रैसलमेनिया 35 का आयोजन न्यू जर्सी के मैटलाइफ स्टेडियम में किया जाएगा। जानकारों का मानना है रैसलमेनिया 35 में रोंडा राउजी और शार्लेट फ्लेयर के बीच मैच हो सकता है। अगर इस मैच में असुका को भी जोड़ दिया गया, तो ये एक क्लासिक मैच बन जाएगा। फिलहाल रोंडा राउज़ी का ध्यान अपनी स्किल्स में और सुधार करने पर होगा। अभी उन्हें रैसलिंग बिजनेस की काफी सारी बारीकियां सीखनी हैं। मौजूदा हालात को देखते हुए उनका WWE करियर काफी सुनहरा नजर आ रहा है।