WWE WrestleMania 39 के बाद Raw के एपिसोड की बुकिंग में था Vince McMahon का हाथ, Triple H के फ्यूचर पर भी आया अपडेट

Pankaj
WWE Raw के एपिसोड को लेकर आई जानकारी
WWE Raw के एपिसोड को लेकर आई जानकारी

Vince McMahon: WWE WrestleMania 39 के बाद रॉ (Raw) के पहले एपिसोड में विंस मैकमैहन (Vince McMahon) के शामिल होने को लेकर मौजूदा रिपोर्ट में बड़ी खबर सामने आई है। रेड ब्रांड के इस हफ्ते के एपिसोड को देखकर फैंस खुश नहीं हुए थे। अब रिपोर्ट में अलग-अलग तरह की खबरें सामने आ रही है।

Raw की शुरूआत में ब्रॉक लैसनर ने कोडी रोड्स के साथ टीम बनाई। मेन इवेंट में इन दोनों का मैच सोलो सिकोआ और रोमन रेंस के साथ तय किया गया। मैच शुरू होने से पहले अचानक ब्रॉक ने रोड्स के ऊपर अटैक कर दिया। ये मैच रद्द हो गया लेकिन लैसनर का खतरनाक रूप देखने को मिला। उन्होंने 8 मिनट से ज्यादा देर तक रोड्स के ऊपर जबदस्त हमला किया। ऐसा माहौल देखकर सभी चौंक गए थे। शो में इसके अलावा भी बहुत कुछ देखने को मिला। मैट रिडल ने भी वापसी की। हालांकि ये एक परफेक्ट शो नहीं था। फैंस ने जो उम्मीद लगाई थी वो नहीं हो पाया।

कुछ फैंस को लगता है कि इस शो की बुकिंग विंस मैकमैहन ने की थी। PWInsider ने अब अपनी रिपोर्ट में बड़ा खुलासा किया है। रिपोर्ट के अनुसार WWE सूत्रों से पता चला है कि इस शो की बुकिंग में विंस मैकमैहन का हाथ था। शो ऑन-एयर होने से कुछ देर पहले ही बहुत बदलाव किए गए थे। ये बदलाव उस तरह के नहीं थे जो ट्रिपल एच करते हैं। रिपोर्ट के अनुसार बैकस्टेज कई लोग विंस की वजह से नाराज भी नज़र आ रहे हैं।

WWE दिग्गज ट्रिपल एच को लेकर बड़ी खबर

डेव मैल्टज़र ने भी साफ कर दिया है कि विंस ने ही इस हफ्ते Raw की बुकिंग की थी। मैल्टज़र ने कहा है कि ट्रिपल एच हेड ऑफ क्रिएटिव भी आगे बने रहेंगे। वो कंपनी के अन्य काम भी देखते रहेंगे। एक बड़ी बात मैल्टज़र ने कही है कि आगे से विंस मैकमैहन का ही शो को लेकर फाइनल निर्णय होगा।

आपको बता दें WWE की कमान अब एंडेवर कंपनी के पास है। कुछ दिन पहले ये बात कंफर्म की गई थी। अब WWE का 51 प्रतिशत हिस्सा एंडेवर के पास है। वहीं WWE के पास अब 49 प्रतिशत शेयर रहेंगे।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Pankaj
Be the first one to comment