Wrestling Observer Radio के हाल ही के एडिशन में ये खुलासा हुआ है कि WWE ड्राफ्ट उम्मीद से पहले ही जारी कर दिया जाएगा। इस बात की उम्मीद की जा रही थी कि रैसलमेनिया 34 के एकदम बाद ड्राफ्ट कर दिया जाएगा। दरअसल WWE ड्राफ्ट कैफैब होता है, जिसमें ये फैसला किया जाता है कि WWE का सुपरस्टार रॉ के ब्रैंड में जाएगा या फिर स्मैकडाउन के ब्रैंड में। साल भर में कई सुपरस्टार्स को एक ब्रैंड से दूसरे ब्रैंड में जाना होता है, जिसमें सुपरस्टार्स को रॉ और स्मैकडाउन दोनों में परफॉर्म करने का मौका मिलता है। रैसलिंग पोडकॉस्ट में बिशफ के को-होस्ट निक हॉशमैन ने पिछले महीने बताया था कि न्यू जर्सी के न्यूयॉर्क के प्रूडेंशियस सेंटर के बैकलैश पीपीवी में 6 मई को WWE ड्राफ्ट हो सकता है। लेकिन अनुभवी प्रोफेशनल रैसलिंग जर्नलिस्ट डेव मैल्टजर के मुताबिक रैसलमेनिया 34 के एक या दो हफ्ते बाद ही WWE ड्राफ्ट होने की संभावना है। इसके अलावा, मेल्टजर ने बताया कि 2018 का WWE ड्राफ्टठीक वैसे ही होगा, जैसे पिछले साल के रैसलमेनिया 33 के कई हफ्ते बाद हुआ था। मेल्टजर ने बताया कि पिछले साल रॉ मे 10 अप्रैल को और स्मैकडाउन में 11 अप्रैल को WWE ड्राफ्ट हुआ था। लेकिन इस साल WWE ड्रॉफ्ट रैसलमेनिया 34 के कुछ हफ्ते बाद होगा। वहीं फैंस को उम्मीद है कि WWE ड्राफ्टइस बार कनेक्टिकट के हार्टफोर्ड के एक्स एल सेंटर में 16 अप्रैल को होने वाले मंडे नाइट रॉ के एपिसोड में हो सकता है। लेखक- जॉनी पेन, अनुवादक- मोहिनी भदौरिया