रोमन रेंस ने गुस्से में आकर एंजो अमोरे को बस से निकाला

Wrestling Observer Newsletter के मुताबिक एंजो अमोरे को बैकस्टेज काफी नपसंद किया जा रहा बै और उन्हें हाल ही में WWE टूर बस से भी निकाल दिया गया था। एंजो हाल ही में कंपनी की सबसे पसंद किए जाने वाली टीम का हिस्सा थे, जिसमें उनके साथ बिग कैस थे। बिग कैस और एंजो अमोरे बचपन के दोस्त हैं और यह दोनों सबसे पहले टीनऐज में मिले थे। इसके बाद दोनों को 2016 में मेन रोस्टर में बुलाया गया, जिससे पहले यह दोंनों NXT में शानदार काम कर रहे थे। यह पार्टनरशिप WWE यूनिवर्स में काफी फेमस थी और पिछले महीने ही यह टीम टूटी है, जब एंजो अमोरे के ऊपर बैकस्टेज हमले शुरू हो गए थे। हालांकि बाद में कमेंटेटर कोरी ग्रेवेस के खुलासे के बाद यह बात सामने आई थी कि एंजो के ऊपर बिग कैस कर रहे थे। इन दोनों के बीच इसके बाद पिछले हफ्ते ग्रेट बॉल्स ऑफ़ फायर पीपीवी में मैच हुआ था, जहां बिग कैस ने एंजो अमोरे को बुरी तरह से हरा दिया था। Wrestling Observer Newsletter के अनुसार एंजो को लॉकर रूम में जगह नहीं दी जा रही है, लेकिन उसका अधिकारिक कारण अबतक सामने नहीं आया है। हालांकि कुछ रिपोर्ट को सच माने तो रोमन रेंस ने एंजो अमोरे को टूर बस से बाहर निकाल दिया था। इसके अलावा जार्गों को भी लॉकर रूम में एंट्री नहीं दी जा रही है। एंजो के पूर्व टैग टीम पार्टनर बिग कैस भी लॉकर रूम में इतने प्रसिद्ध नहीं है और उन्हें अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का समर्थक होने के कारण विरोध का सामना करना पड़ रहा । इस हफ्ते हुए RAW Talk में कैस ने इस बात का खुलासा किया कि वो एंजो के साथ रैसलिंग करने में कोई दिलचस्प नहीं है और वो सिर्फ एंजो के कहने पर ही उनसे रैसलिंग करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि उनका सारा ध्यान ब्रॉक लैसनर के ऊपर हैं। बिग कैस और एंजो एक फिउड में नजर आएंगे या नहीं इस बात पर कोई जानकारी नहीं है।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications