पिछले कुछ समय से हम देख रहे हैं की एजे स्टाइल्स को वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल के लिए कई मौके दिए गए हैं, लेकिन हर बार उनकी रोमन रेन्स के हाथों हारा हुई है। WWE ने उन्हे अब अलग कहानी में डाल दिया है। कुछ लोग सोच रहे थे की सैथ रॉलिन्स के आने के बाद अब एजे को अच्छी बुकिंग नहीं मिलेगी, पर ऐसा कुछ भी नहीं है। पता चल रहा है की एजे को WWE आगे भी काफी बड़ी कहानियों में इस्तेमाल करने वाली है। उन्हे किस कहानी में लिया जा रहा है अभी इसका नहीं पता, पर ये बात तो तय है की चाहे कितने भी बड़े स्टार्स लौट जाएँ, वो मुख्य कहानी में बने रहेंगे। कुछ ही दिनों में जॉन सीना भी आने वाले हैं। वहीं दूसरी ओर हमने देखा की एजे की अपने दोस्तों कार्ल एंडरसन और ल्यूक गैलोस से भी लड़ाई हो गई, सूत्रों के अनुसार आने वाले समय में जॉन सीना एजे के साथ हो सकते हैं। वहीं कुछ लोग ये बोल रहे हैं की एजे को अब WWE सिंगल स्टोरी में ही रखेगी, मतलब अब एजे टैग टीम में मुश्किल से ही दिख सकते हैं। ख़ैर कुछ भी हो पर एजे को अभी WWE मेन स्टोरी में ही रख रही है।