इस हफ्ते रॉ का सबसे बड़ा टॉकिंग प्वाइंट ये रहा की जॉन सीना और रोमन रेंस के बीच कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग का। इन दोनों का मुकाबला नो मर्सी पीवीवी में होगा। जो कि सबसे बड़ा मुकाबला होगा। इंटरनेट पर लोगों ने इन्हें काफी फॉलो किया। फैंस ने इस बात पर कई अंदाजे लगाए। जबकि ये प्रोमो स्क्रिप्टेड नहीं था। लेकिन रैसलिंग ऑबर्ज्वर रेडियो के अनुसार ये बात सामने आई है की रोमन रेंस और जॉन सीना के बीच पूरी तरह स्क्रिप्टेड था। मतलब इसमें एक पार्ट था जो सैगमेंट में नहीं था। पिछले हफ्ते स्मैकडाउन छोड़कर जॉन सीना रॉ में आए था। वो एक फ्री एजेंट है। रॉ में आते ही रोमन रेंस के साथ जॉन सीना का आमना-सामना हुआ। ये नो मर्सी के लिए बिल्डअप किया गया था। इस हफ्ते इन दोनों के बीच कॉन्ट्रैक्ट साइन हुआ था। और अब नो मर्सी में इन दोनों का मुकाबला होगा। जिसका फैंस अब बेसब्री से इंतजार कर रहे है। जब सीना और रोमन का प्रोमो चल रहा था तब जनरल मैनेजर कर्ट एंगल भी रिंग में मौजूद थे। रोमन और सीना दोनों ने कुछ पर्सनल बेइज्जती भी की।
रैसलिंग ऑबर्ज्वर रेडियो ने इस बात का खुलासा किया है की ये पूरा का पूरा तैयार किया गया था। जो की एकदम सही चला। जैसे WWE ने सोचा था ये प्रोमो ठीक वैसा ही गया। बात गौर करने वाली है की इसमें ना तो सीना बाहर गए और ना ही जॉन सीना। डेव मैल्टजर ने ये भी बताया की जब रोमन रेंस कोई मुख्य लाइन भूल जा रहे थे तो तुरंत जॉन सीना अपनी तरफ से कॉल कर रहे थे। ये भी स्क्रिप्ट का पार्ट था। अगले हफ्ते होने वाले रॉ में भी जॉन सीना मौजूद रहेंगे। और वो रोमन रेंस के साथ इस मैच को और बिल्ड करेंगे। नो मर्सी का आयोजन 24 सितंबर को होगा। और वहां पर इन दोनों की शानदार फाइट होगी।