Roman Reigns: WWE WrestleMania 39 का दूसरा दिन खत्म हो गया। मेन इवेंट में रोमन रेंस (Roman Reigns) ने कोडी रोड्स (Cody Rhodes) को हराकर अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप रिटेन की। खैर इस नतीजे से कई लोग खुश नहीं हुए। Fightful Select ने अब अपनी रिपोर्ट में ऑरिजिनल प्लान का खुलासा किया है। रोमन और कोडी के बीच होने वाले मैच का बिल्डअप अच्छे से किया गया था। बिल्डअप के दौरान लगा था कि इस बार कोडी जीत हासिल कर लेंगे और रेंस का टाइटल रन खत्म हो जाएगा। हालांकि मैच का नतीजा कुछ और निकला। रिपोर्ट के अनुसार ऑरिजिनल प्लान के मुताबिक रेंस ही टाइटल रिटेन करने वाले थे। कुछ हफ्ते पहले ही इस मैच का नतीजा तय कर दिया गया था। रिपोर्ट में कहा गया है कि इसकी जानकारी किसी को भी नहीं दी गई थी। बैकस्टेज बहुत लोगों को लगा था कि रेंस की हार होगी। रिपोर्ट में एक और बड़ी बात कही गई है। इस मुकाबले में द उसोज़, सैमी ज़ेन, केविन ओवेंस और सोलो सिकोआ ने दखलअंदाजी की। रिपोर्ट के अनुसार ये चीज भी किसी को नहीं बताई गई थी। सुपरस्टार्स और रेफरी तक को भी ये चीज पता नहीं थी। शो शुरू होने से पहले ही ये बात बताई गई। View this post on Instagram Instagram PostWWE में रोमन रेंस की बादशाहत अब कौन खत्म करेगा?रोमन रेंस को इस बार सोलो सिकोआ ने बचा लिया। द उसोज़ ने भी मैच में दखलअंदाजी की लेकिन उन्हें सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस ने संभाल लिया था। सिकोआ ने मुख्य समय में आकर रेंस की मदद की। खैर रेंस ने चाहे जैसे भी टाइटल रिटेन किया हो लेकिन उनका जलवा अभी भी कंपनी में बरकरार है। पिछले तीन साल से उन्हें कोई पिन नहीं कर पाया। अब फिर से सवाल खड़ा हो गया है कि रेंस के टाइटल रन को कौन खत्म करेगा। अभी भी इस सवाल का जवाब किसी के पास नहीं है। ऐसा लग रहा है कि WWE ने इस बारे में कुछ अलग ही प्लान तैयार किया है। View this post on Instagram Instagram PostWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।