रैसलमेनिया 33 में अब बस एक हफ्ते का ही समय बाकी है और इवेंट के सबसे बड़े मैच में से एक है अंडरटेकर और रोमन रेंस के बीच होने वाला मुक़ाबला। कुछ हफ्तों पहले रोमन रेंस ने दावा किया था कि वो अंडरटेकर को रिटायर करेंगे और डैडमैन की ताब्यात को देखे, तो हो सकता है यह मेनिया टेकर का WWE रिंग के अंदर आखिरी मैच हो। StillrealToUs और PWInsider, की रिपोर्ट के अनुसार WWE ऑफिशियल्स इसे इसी तरह देख रहे हैं। 52 साल की उम्र में अंडरटेकर का WWE के अंदर सफर खत्म हो रहा है। मेनिया का शानदार रिकॉर्ड और लगभग दो दशक तक राज करने के बाद निश्चित ही अंडरटेकर WWE के ऑल टाइम लैजेंड है। रैसलमेनिया में उनकी स्ट्रीक 21-0 पहुंची और उसे रैसलमेनिया 30 में ब्रॉक लैसनर ने तोड़ा। उसके बाद रैसलमेनिया 31 में उनका सामना ब्रे वायट से हुआ, तो पिछले साल वो शेन मैकमैहन से भिड़े और उन्होंने इन दोनों को हराया। हालांकि पिछली कुछ बारी से जब भी वो रिंग में नज़र आए है, उन्हें किसी न किसी की मदद की जरूरत पड़ी है और यहाँ तक की उन्हें बैकस्टेज मेडिकल एटेंशन की भी आवश्यकता पड़ी। 2016 के अंत में हिप सर्जरी कराने के बाद टेकर ने इस साल रॉयल रंबल में हिस्सा किया और टेकर के पास रिंग के अंदर अब ज्यादा समय बाकी नहीं रह गया है। रिपोर्ट के अनुसार टेकर की हैल्थ WWE क्रिएटिव टीम का सरदर्द बना हुआ है और खासकर जिस तरह पिछले हफ्ते रोमन रेंस से स्पीयर खाने के बाद टेकर बैकस्टेज दर्द में जा रहे थे। टेकर की हैल्थ को देखते हुए WWE ऑफिशियल इस मेनिया को टेकर के करियर का आखिरी मैच के तौर पर देख रहे है। WWE ने फ्यूचर में टेकर Vs ब्रॉन स्ट्रोमैन और टेकर Vs जॉन सीना के मैच के लिए अभी द्वार बंद नहीं किए है, लेकिन यह बात बैकस्टेज सब जानते ही है कि यह मैच कभी भी नहीं होंगे।