PWInsider की रिपोर्ट के अनुसार इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव में जॉन सीना को गलत तरीके से बैकडड्रॉप देने के बाद शिंस्के नाकामुरा को बैकस्टेज कोई नेगेटिव रिएक्शन नहीं मिला। जॉन सीना और शिंस्के नाकामुरा के बीच इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव में WWE चैंपियनशिप के लिए नंबर 1 कंटेंडरशिप के लिए ड्रीम मैच देखने को मिला, जिसके विजेता का सामना समरस्लैम पीपीवी में जिंदर महल से होना था। मैच के अंत में नाकामुरा ने 16 बार के WWE चैंपियन को क्लीन तरह से हराया था, लेकिन असल में प्रोब्लम उस चीज से नहीं है। मैच के अंतिम समय में नाकामुरा को एक बैकड्रॉप दिया, जिसके तहत सीना सिर के बल नीचे गिरे और लगभग वो चोटिल हो ही गए थे। फैंस उस ड्रॉप को 2:45 मार्क ओअर देख सकते हैं। (फैंस से यह अपील है कि वो इस मूव को घर पर या किसी और जगह बिल्कुल भी कोशिश ना करें) माइक जॉनसन के मुताबिक उस बैकड्रॉप को बैकस्टेज नॉर्मल रूप से ही देखा गया था, जिसका सीधे तौर पर यह ही मतलब था कि उनसे कोई भी नाराज नहीं था। नाकामुरा ने उसके बाद जॉन सीना से माफ़ी भी मांगी थी और सीना ने उन्हें माफ़ भी कर दिया था। नाकामुरा ने जानभूझकर सीना को चोटिल करने की कोशिश नहीं की थी। यह एक अच्छा चीज है, क्योंकि पहले भी यह खबर आई थी कि बैन मूव्स का इस्तेमाल करने के कारण सुपरस्टार्स को बैकस्टेज हीट का सामना करना पड़ा था।
अभी के लिए अफवाहों की माने, तो नाकामुरा समरस्लैम में जिंदर महल को WWE चैंपियनशिप के लिए हराएंगे और उसके बाद बैरन कॉर्बिन अपने मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट को कैशइन करेंगे। शिंस्के नाकामुरा अपने करियर का एक और बड़ा मैच समरस्लैम में लड़ेंगे, तो जॉन सीना अनुमान के मुताबिक बैरन कॉर्बिन से भिड सकते हैं। समरस्लैम के बाद जॉन सीना रॉ में चले जाएंगे और उन्हें सितंबर में होने वाले नो मर्सी पीपीवी के लिए एडवर्टाइज किया जा रहा है।