अप्रैल में दो बार यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए रोमन रेंस का मुकाबला ब्रॉक लैसनर के साथ हुआ। लेकिन दोनों बार रोमन रेंस फेल हो गए। अब उम्मीदें ये लगाई जा रही है कि ब्रॉन स्ट्रोमैन उनकी जगह लेकर WWE के नए द गॉय बनेंगे लेकिन ब्रैड शेपर्ड ने ये बात पुख्ता की है कि ये मुख्य मुद्दा नहीं है। साल 2014 में जब रोमन रेंस शील्ड से अलग हुए तब से कंपनी लगातार उन्हें पुश दे रही है। रैसलमेनिया 31 में रोमन रेंस मेन इवेंट में ब्रॉक लैसनर के साथ मुकाबले के लिए उतरे थे और इसके बाद रैसलमेनिया 34 में उनका मुकाबला लैसनर के साथ हुआ। रैसलमेनिया 31 में तो सैथ रॉलिंस ने हाथ मार लिया था लेकिन रैसलमेनिया 34 में ऐसा नहीं हो पाया। रैसलमेनिया के मेन इवेंट का वो लगातार हिस्सा बने हुए है। रोमन रेंस दोनों रैसलमेनिया मैच में लैसनर को चुनौती नहीं दे पाए। इसके बाद पिछले महीने एक बार फिर उन्हें ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल में उन्हें मौका दिया गया। यहां भी रोमन रेंस फेल हो गए और लैसनर एक बार फिर यूनिवर्सल चैंपियन बन गए। मनी इन द बैंक तक उम्मीद ये जताई जा रही है कि लैसनर ही चैंपियन बने रहेंगे। शेपर्ड ने रोमन रेंस और स्ट्रोमैन की करंट बुकिंग के बारे में बातचीत की। बैकस्टेज में WWE का एक एपिसोड हुआ था जिसमें उन्होंने इस बात का खुलासा किया कि रोमन रेंस अभी भी WWE के "द गॉय" हैं। उन्होंने कहा कि,"लोग अभी भी इस बारे में सोच रहे है कि क्या विंस मैकमैहन की नजर में रोमन रेंस अभी भी द गॉय हैं? लेकिन मैं ये बात बता रहा हूं कि विंस अब ब्रॉन की सफलता को काफी सीरियस लेते है। वो ब्रॉन स्ट्रोमैन को पर काफी नजर रखते है। उन्हें आगे बढ़ाना चाहते है लेकिन अगर अभी भी द गॉय की बात करें तो वो रोमन रेंस ही है। उनके करीब अभी भी कोई नहीं हैं"। रोमन रेंस ग्रेटेस्ट रॉबल इवेंट में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ हो गए थे। ये मैच काफी कंट्रोवर्सी के साथ खत्म हुआ था लेकिन जीत लैसनर ने हासिल की। अभी भी इस बात की उम्मीद की जा रही है कि रोमन रेंस को इसके बाद एक रीमैच और मिलना चाहिए। इससे पहले अभी बैकलैश में रोमन रेंस को समोआ जो के खिलाफ फाइट करनी है।