WWE ने आपत्तिजनक वीडियो और फोटो मामले में मीटिंग बुलाई

WWE ने इस हफ्ते रॉ और स्मैकडाउन के बाद WWE सुपरस्टार्स के साथ मीटिंग की। PWInsider की रिपोर्ट के अनुसार साइबर सिक्यूरेटी फ़र्म के एक्सपर्ट ने आकर WWE सुपरस्टार्स को साइबर सेफ़्टी के बारे में बताया। पिछले कुछ महीनों में कई पूर्व और मौजूदा WWE टैलंट के आपत्तिजनक फोटो और वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं। जिन सुपरस्टार्स की आपत्तिजनक फोटो और वीडियो वायरल हुई हैं, उनमें पूर्व टैलंट कैथलिन, मारिया कैनेलिस, विक्टोरिया और मौजूदा WWE सुपरस्टार्स जैसे सैथ रॉलिंस, ज़ेवियर वुड्स, शार्लेट फ्लेयर, पेज और कई दूसरे टैलंट के पर्सनल आइटम इंटरनेट पर बिना उनकी सहमति के शेयर की गई हैं। प्रोफेशनल रैसलिंग रूमर मिल को सच माने, तो WWE सुपरस्टार्स को साइबर क्राइम के लिए क्लास मिली है, जिससे वो अपने निजी डेटा को सुरक्षित रख सकते हैं और वो किसी भी हालात में पब्लिक में नहीं आ सकते। WWE सुपरस्टार्स को यह कहा गया कि वो किसी भी अजनबी से डिवाइस कनेक्ट ना करें, फिर चाहें वो कोई भी झूठे वादे क्यों ना करें। WWE अपने स्टार्स की प्राइवेसी को बचाने के लिए लड़ रही है, जिसके लिए वो हर संभव कोशिश कर रही है। इसके अलावा WWE ने इस बात पर भी ज़ोर दिया कि WWE सुपरस्टार्स के अलावा उनके अकाउंट को कोई भी इस्तेमाल ना करें और इसके लिए हर संभव सतर्क रहना होगा। WWE अपने स्टार्स को साइबर क्राइम से बचाने के लिए हर संभव सावधानी बरत रही है, क्योंकि अगर ऐसे ही स्टार्स की प्राइवेसी लीक होती रही, तो कंपनी की साख पर भी इसका असर पड़ेगा। पिछले कुछ महीनों में जो कुछ भी हुआ हों, WWE ने जिस तरह से आगे के लिए कदम बढ़ाए हैं, उसके लिए उनकी सराहना होनी चाहिए और यह चीज भी दिखाता है कि WWE अपने सुपरस्टार्स की कितनी चिंता करती है।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now