WWE ने पिछले कुछ दिनों में ड्राफ्ट को लेकर काफी प्रचार किया है, और इसकी वजह है की ये दिन उनके लिए काफी बड़ा और अहम साबित हो सकता है।
यहाँ इस दिन कुछ स्टार्स रॉ में जाएंगे तो कुछ स्टार्स स्मैकडाउन में, हमने आपको पहले भी बताया था की 19 जुलाई को स्मैकडाउन लाइव के दिन प्री शो और पोस्ट शो होगा।
प्री शो में क्या होगा इसका तो पता नहीं चला है लेकिन पोस्ट शो के बारे में जानकारी मिल रही है की इस दौरान भी ड्राफ्ट चलता रहेगा। मतलब ऑफ एयर होने के बाद भी कौन सा स्टार कहाँ जा रहा है इसका पता चलता रहेगा।
इस बात का भी अभी तक कुछ पता नहीं चला है की स्मैकडाउन और रॉ के जनरल मैनेजर कौन होंगे। इस लिस्ट में कई स्टार्स के नाम गैस किए जा रहे हैं, और डेनियल ब्रायन का नाम पक्का हो सकता है।
वहीं इसकी जानकारी नहीं है की ट्रिपल एच की आने वाले समय में क्या ज़िम्मेदारी होगी, क्या वो स्टेफनी के साथ होंगे, या उन्हे स्मैकडाउन में शेन मैकमैहन के साथ देखा जाएगा?
कुछ भी हो पर आने वाले कुछ दिन WWE के लिए काफी अहम हैं, और इसके लिए WWE ने कुछ सर्प्राइज़ भी सोच रखे हैं, जिसका हम सबको काफी दिनों से इंतज़ार है।
Published 16 Jul 2016, 17:24 IST