WWE एक बार फिर इस साल के रैसलमेनिया में आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल की योजना बना रही है, लेकिन ऐसा लगता है कि HBO के आंद्रे द जाएंट पर डॉक्यूमेंट्री बनाने के कारण कंपनी इस बार के बैटल रॉयल विजेता को काफी पुश देने वाली है। आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल की शुरुआत रैसलमेनिया 30 से हुई थी और इस बैटल रॉयल के पहले विजेता सिजेरो थे। यह एक ऐसा मैच था जिसे जीतने के बाद सिजेरो को WWE में काफी पुश मिलता लेकिन यह प्लान बुरी तरह से फेल हुआ। इसके अलावा रैसलमेनिया 31 में इस मैच के विजेता बिग शो रहे; रैसलमेनिया 32 में इस मैच के विजेता बैरन कॉर्बिन बने और रैसलमेनिया 33 में मोजो राउली अपने NFL फ्रेंड रॉब गरोंकोव्स्की की मदद से विजेता बने। HBO ने पिछले साल यह खुलासा किया कि वे WWE लैजेंड आंद्रे द जाइंट पर एक डॉक्यूमेंट्री बनाने जा रहे हैं और पिछले महीने इस डॉक्यूमेंट्री का ट्रेलर भी रिलीज किया गया और इसकी रिलीज डेट भी बताई गई, जो रैसलमेनिया 34 के दो दिन बाद यानी 10 अप्रैल है। आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल को एक समय WWE में एक बड़ा शो माना गया था लेकिन पिछले साल इस शो को किक ऑफ शो में रखने के कारण यह साफ पता लग रहा था कि WWE अब इस मैच के आइडिया को लेकर बोर हो चुकी है। लेकिन पीडब्ल्यू इनसाइडर के अनुसार, इस साल के बैटल रॉयल विजेता को WWE में काफी अच्छा पुश मिलेगा क्योंकि इस बैटल रॉयल के दो दिनों बाद आंद्रे द जाएंट पर बनी एक डॉक्यूमेंट्री दिखाई जाएगी।
लेकिन WWE इस बात से अनजान है कि अगर यह डॉक्यूमेंट्री हिट होती है तो HBO और बिल सिमन्स इस डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म की तरह और भी कई प्रोजेक्ट्स बना सकता है। बिल WWE के बहुत बड़े फैन हैं और इस डॉक्यूमेंट्री के निर्माता भी है। बैटल रॉयल जीतने के बाद से ही सिजेरो पॉल हेमन के क्लाइंट बन गए थे लेकिन उसके बाद से ही उन्हें WWE में पुश मिलना काफी कम हो गया। WWE इस साल के बैटल रॉयल के विजेता पर पहले की तुलना में थोड़ा ज्यादा ध्यान देगा। लेखक- फिलिपा, अनुवादक- ईशान शर्मा