Royal Rumble मैच में 10वें नंबर पर आएंगे टाय डिलिंजर ?

Pro Wrestling Sheet के रायन सैटिन ने लिलियन गार्सिया के पोडकास्ट Making Their Way To The Ring पर कहा कि टाय डिलिंजर को रॉयल रम्बल मैच में 10 एंट्रेंट के रूप में उतारने को लेकर बैकस्टेज पुश मिल रहा है। टाय डिलिंजर की गिमिक "परफैक्ट 10" के नाम से जानी जाती है। टाय NXT रोस्टर के सबसे फेमस स्टार्स में से एक हैं और उनके चैंट्स काफी फेमस हो गए हैं। उनके चैंट्स WWE मेन रोस्टर के शोज़ में सुनाई दिए हैं। टाय डिलिंजर की पॉपुलैरिटी का अंदाजा सर्वाइवर सीरीज़ वीकेंड के दौरान देखने को मिला था, जब लगातार 4 दिन टोरंटो के क्राउड की तरफ से 10 का चैंट सुनने को मिला। रैफरी जब भी काउंट करने के लिए जाते, तभी 10 का चैंट सुनाई देता था।

Ad
youtube-cover
Ad
सोशल मीडिया पर टाय डिलिंजर की रॉयल रम्बल मैच में 10 नंबर पर एंट्री करने को लेकर काफी बातें चल रही है। इसके अलावा NXT से समाओ जो के डैब्यू करने को लेकर भी अफवाह है। फिलहाल रॉयल रम्बल मैच को लेकर 22 रैसलरों के नाम सामने आ चुके हैं। देखना होगा कि WWE बचे हुए 8 नामों को कैसे भरती है। टाय डिलिंजर को रॉयल रम्बल मैच में एंटर कराना विंस मैकमैहन पर निर्भर करता है, लेकिन इस बात में कोई शक नहीं है कि ट्रिपल NXT के अपने किसी स्टार की रम्बल मैच में जरूर एंट्री करवाएंगे। ऐसा भी हो सकता है कि अगर 10वें नंबर पर टाय डिलिंजर की जगह किसी और की एंट्री होती है तो उसे बू का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में WWE 10वें नंबर पर किसी हील की एंट्री करवा सकती है। अगर टाय रॉयल रम्बल में डैब्यू नहीं कर पाते हैं तो भी उन्हें जल्द ही मेन रोस्टर में बुलाया जा सकता है। हमारा मानना है कि टाय को रॉयल रम्बल में 10वें नंबर पर आना चाहिए, इससे फैंस को वो मिल जाएगा जिसकी वो डिमांड कर रहे हैं।
Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications