WWE ने इस साल 31 जुलाई को ब्रे वायट (Bray Wyatt) को रिलीज कर दिया था। इसके बाद काफी बवाल हुआ था। फैंस और कई दिग्गज इस बात से नाराज नजर आए। फैंस ने रेड ब्रांड में उनकी वापसी के चैंट्स भी लगाए थे। लॉकर रूम में भी इस बात से काफी लोग नाराज थे। WWE ने कहा था कि बजट में कमी के कारण ब्रे वायट को रिलीज किया गया। हालांकि ये कारण एक तरह से क्लियर नहीं था। आपको बता दें इस साल WWE को बहुत फायदा हुआ है।
WWE द्वारा ब्रे वायट को रिलीज करने से कोई भी खुश नजर नहीं आया
फाइटफुल सलेक्ट की रिपोर्ट के अनुसार WWE के पास करीब बीस लोग ब्रे वायट को रिलीज ना करने की मांग के लिए गए थे। इन लोगों कहना था कि कंपनी कुछ और लोगों को निकाल दे लेकिन ब्रे वायट को नहीं निकाले। खबर ये भी है कि इन लोगों ने कहा था कि कंपनी को अच्छा बिजनेस आगे ब्रे वायट दे सकते हैं।
WWE द्वारा ब्रे वायट को रिलीज करना किसी को अच्छा नहीं लगा। रेसलिंग की दुनिया में ब्रे वायट का बहुत बड़ा नाम है। पिछले कुछ सालों में WWE में ब्रे वायट ने जबरदस्त काम किया था। अपने कैरेक्टर से ब्रे वायट ने सभी को प्रभावित किया। द फीन्ड के किरदार में उन्हें बहुत सफलता मिली। कंपनी के कई बड़े दिग्गजों के साथ फीन्ड की राइवलरी रही थी। ब्रे वायट का नॉन कम्पीट क्लाज अब खत्म हो चुका है। ब्रे वायट अब जल्द ही किसी अन्य कंपनी में डेब्यू कर सकते हैं।
ब्रे वायट ने कुछ दिन पहले ट्विटर पर अपनी वापसी को टीज किया था। अभी तक ये क्लियर नहीं हुआ है कि वो किस कंपनी के साथ जाएंगे। शायद AEW और इम्पैक्ट रेसलिंग में ब्रे वायट डेब्यू कर सकते हैं। टोनी खान ने हाल ही में कहा था कि ब्रे वायट के साथ उनकी कोई बातचीत नहीं हुई। शायद टोनी खान इस चीज को सरप्राइज रख सकते हैं। अब देखना होगा कि ब्रे वायट किस कंपनी के साथ अपने फ्यूचर को आगे बढ़ाएंगे।