WWE Raw में इस हफ्ते बिग ई ने चैंपियनशिप जीतीWWE रॉ (Raw) में इस हफ्ते बिग ई (Big E) नए चैंपियन बन गए है। बिग ई ने अपने करियर में पहली बार WWE चैंपियनशिप हासिल की है। बिग ई की जीत पर सभी खुश नजर आए।PWInsider के माइक जॉनसन ने अपनी रिपोर्ट में अब बड़ी बात कही है। रिपोर्ट के अनुसार बिग ई की जीत से बैकस्टेज कई सुपरस्टार्स का हौंसला बढ़ गया है। बिग ई का लॉकर रूम में सभी सुपरस्टार्स के साथ अच्छा रिलेशन है। जॉनसन ने कहा कि ब्लू ब्रांड रोस्टर के जो सुपरस्टार्स बैकस्टेज मौजूद थे सभी ने बिग ई को बधाई दी। इसके अलावा रेड ब्रांड के सुपरस्टार्स ने भी खुशी जताई। Congratulations @WWEBigE. ❤️💜💙#AndNew #WWEChampion #WWERaw pic.twitter.com/G8puiAWnIo— WWE (@WWE) September 14, 2021WWE चैंपियन बिग ई को दिग्गजों ने दी बधाईबिग ई के लिए ये मोमेंट काफी शानदार रहा। चैंपियनशिप जीतने के बाद बिग ई ने इस बारे में बयान भी दिया था। बिग ई ने कहा कि इस मोमेंट को सोचने के बाद मेरे रोंगटे खड़े हो जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी सभी लोगों ने बिग ई को जीत पर बधाई दी। कई दिग्गजों ने बिग ई को बधाई दी। सबसे बड़ी बात WWE ऑफिशियल ट्विटर एकाउंट का नाम भी बदल दिया गया। बिग की जीत को सेलिब्रेट करने के लिए "Big E is WWE Champion" नाम रख दिया गया।जुलाई में बिग ई ने मनी इन द बैंक लैडर मैच जीतकर ब्रीफकेस हासिल किया था। इसके बाद लगातार वो पॉल हेमन से बैकस्टेज बात कर रहे थे। बिग ई ने कहा था कि वो अपना ब्रीफकेस रोमन रेंस के ऊपर कैश इन करेंगे और यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतेंगे। बिग ई ने ऐसा नहीं किया और बॉबी लैश्ले के ऊपर कैश इन कर दिया। Raw शुरू होने से कुछ घंटे पहले ही बिग ई ने कहा था कि वो ब्रीफकेस कैश इन करेंगे। WWE यूनिवर्स को बिग ई ने निराश नहीं किया। मेन इवेंट में रैंडी ऑर्टन और बॉबी लैश्ले के बीच जबरदस्त WWE चैंपियनशिप मैच हुआ। बॉबी लैश्ले ने मैच जीतकर अपनी चैंपियनशिप डिफेंड कर ली। रैंडी ऑर्टन को इसके बाद एनाउंस टेबल पर लैश्ले ने पटक दिया। लैश्ले के पैर में इस दौरान चोट लग गई थी। इसका फायदा ही बिग ई ने उठाया।