Wrestling Observer Radio के हाल में आए एडिशन में डेव मैल्टजर ने रॉ की 25वीं सालगिरह को लेकर बात की। एक बड़ा टॉपिक जिसके ऊपर उन्होंने बात की वो थी कि आखिर रॉ में उम्मीद के मुताबिक द अंडरटेकर और जॉन सीना आमने-सामने नहीं आए। अंडरटेकर ने 11 जनवरी 1993 को हुए रॉ के पहले एपिसोड में मैच लड़ा था, जहां शो के मेन इवेंट में उन्होंने डेमियन डेमेंटो को सिर्फ दो मिनट में हराया था। डेमियन ने कंपनी को 9 महीने बाद ही छोड़ दिया था। रॉ की 25वीं सालगिरह में अंडरटेकर ने मैनहैटन सैंटर से एक प्रोमो दिया था। मैल्टजर के मुताबिक अभी भी रैसलमेनिया में इन दोनों के बीच मैच देखने को मिल सकता है। रॉ में जो भी हुआ उसका एक मक्सद यह था कि लोगों को यह गलतफहमी रहे कि टेकर अब रिटायर हो चुके हैं। मैल्टजर के अनुसार WWE मैनेजमेंट ने सोचा कि रॉयल रंबल पीपीवी से पहले सीना और इलायस का एंगल जोड़ने का मौका रॉ की 25वीं सालगिरह के अलावा और कोई नहीं हो सकता था। इसी वजह से WWE ने रैसलमेनिया के लिए इस फिउड की शुरूआत नहीं की गई। पहले इलायस की जगह समोआ जो होने वाले थे, लेकिन जो के चोटिल होने के कारण WWE ने रॉयल रंबल के लिए प्लान में बड़ा बदलाव किया। इसे भी पढ़ें: 5 कारण क्यों मैट हार्डी बनाम ब्रे वायट साल 2018 की सबसे शानदार फिउड हो सकती है
लैसनर जहां यूनिवर्सल चैंपियनशिप को ब्रॉन स्ट्रोमैन और केन के खिलाफ ट्रिपल थ्रेट मैच में डिफेंड करेंगे, तो स्टाइल्स WWE चैंपियनशिप को सैमी जेन औऱ केविन ओवंस के खिलाफ डिफेंड करेंगे।