WWE फैंस के लिए बुरी खबर, फेमस Superstar के कॉन्ट्रैक्ट को लेकर चौंकाने वाला अपडेट सामने आया

wwe lacey evans contract update
फेमस WWE सुपरस्टार्स के कॉन्ट्रैक्ट पर बड़ी जानकारी

WWE: WWE में हर साल सुपरस्टार्स का आना-जाना लगा रहा है और अब लेसी एवंस (Lacey Evans) इसी तरह की खबरों में घिरी हुई हैं। कई हफ्तों से एवंस के कंपनी छोड़ने की खबरें तूल पकड़ रही हैं और अब एक हालिया रिपोर्ट में उनके कॉन्ट्रैक्ट को लेकर बड़ा खुलासा किया गया है।

एवंस कई हफ्तों से टीवी पर नज़र नहीं आई हैं और अब Fightful Select ने रिपोर्ट करते हुए कहा है कि कंपनी ने अभी उनकी रिलीज़ की तारीख का ऐलान नहीं किया है। वहीं एवंस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को अपडेट करते हुए खुद को पूर्व WWE सुपरस्टार की संज्ञा दी है, लेकिन इस बात की अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है।

उन्होंने साल 2016 में WWE को जॉइन किया था। हालांकि वो NXT में काम करते हुए कोई चैंपियनशिप नहीं जीत पाईं, लेकिन अच्छी इन-रिंग स्किल्स और लुक्स के आधार पर उन्हें मेन रोस्टर पर आने का अवसर मिला। आपको याद दिला दें कि एवंस ने हाल ही में एक ट्वीट के जरिए भी संकेत दिए थे कि उनके कंपनी के साथ कॉन्ट्रैक्ट को समाप्त होने में कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं।

Lacey Evans ने WWE से अपने रिलीज़ के संकेत दिए

WWE से रिलीज़ किए जाने की खबरों के बीच ऐसा लगता है जैसे लेसी एवंस ने भी लगभग कंपनी छोड़ने की पुष्टि कर दी है। उन्होंने हाल ही में एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए फैंस को संदेश दिया था कि वो उन्हें आधी रात के बाद मेसी एस्ट्रेला नाम से पुकारें।

आपको याद दिला दें कि एवंस ने पिछले साल WrestleMania 38 के बाद कंपनी में रिटर्न किया था। वापसी के बाद ऐसा लगा जैसे उन्हें बड़ा पुश देने की कोशिश की जा रही है, लेकिन कुछ समय बाद ही स्पष्ट होने लगा था कि उनके लिए कोई बड़े प्लान तैयार नहीं किए गए हैं।

उन्होंने टीवी पर प्रसारित हुआ आखिरी मैच इसी साल जून महीने के एक SmackDown एपिसोड में लड़ा, जहां उन्हें शार्लेट फ्लेयर के हाथों हार मिली थी। खैर अब अगर उनके कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने की खबरें सच हैं तो देखना दिलचस्प होगा कि एवंस अपने भविष्य को लेकर क्या बड़े फैसले लेती हैं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
App download animated image Get the free App now