इसमें कोई शक नहीं है कि अब ऑस्टिन एरीज़ और WWE के रास्ते अलग हो गए हैं। हाल ही में ऑस्टिन एरीज़ ने WWE क्रूजरवेट चैंपियन नेविल के खिलाफ फिउड खत्म की थी, और इसके बाद वह कंपनी से रिलीज कर दिए गए, लेकिन शुक्र है डेव मेल्टजर का जिनकी वज़ह से हमें इस मामले में थोड़ी और जानकारी मिली है। आपको बता दें कि ऑस्टिन ने अपनी जर्नी की शुरुआत रिंग ऑफ ऑनर से की थी, इसके बाद वह TNA में रैसलिंग करते नज़र आए। एरीज़ ने जनवरी में NXT में शामिल होकर WWE ज्वाइन की थी, और इसके बाद उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन एक मौके पर जब उन्हें शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ मैच में उन्हें गंभीर चोट आई, वह उनके लिए अच्छा नहीं था। हालांकि फैंस ऑस्टिन एरीज़ पर अपनी नज़रे गढ़ाए बैठे रहते थे, इसके अलावा ऑस्टिन ने रॉ पर क्रूज़रवेट डिवीजन/205 लाइव मैचों में कमेंट्री भी की। ऑस्टिन जब चोट से सही हुए तो वह कई बार बेल्ट के लिए मुकाबला करते नज़र आए। ऑस्टिन रैसलमेनिया 33 पर प्री-शो पर भी नज़र आए थे। डेव मेल्टजर के अनुसार ऑस्टिन एरीज के WWE से रिलीज किए जाने को लेकर आधिकारिक स्टोरी यह है कि ऑस्टिन ने खुद कंपनी से जाने के लिए निवेदन किया था। ऑस्टिन एरीज़ की WWE के साथ 3 साल की डील थी। कथित तौर पर न तो ऑस्टिन एरीज और न ही बैकस्टेज टीम मिल रही है। ऑस्टिन को रिलीज को आसान करने के लिए उन्हें रैसलमेनिया 33 पर नेविल के खिलाफ मैच में शामिल किया। ऑस्टिन की WWE से रिलीज के बाद वह 90 दिनों तक कोई मुकाबला नहीं कर पाएंगे, क्योंकि यह उनके WWE अनुबंध में शामिल था, कि जब वह रिलीज किए जाएंगे उसके 90 दिनों तक वह कोई मुकाबला नहीं करेंगे, जिसका मतलब यह है कि वह GFW, न्यू जापान और रिंग ऑफ ऑनर में कम से कम 3 महीनों तक नज़र नहीं आ सकते हैं। लेखक: केविन सुलिवन, अनुवादक अंकित कुमार