Create

WWE न्यूज़: डेनियल ब्रायन के करियर से जुड़ी बड़ी जानकारी सामने आई

डेनियल ब्रायन
डेनियल ब्रायन

कुछ हफ्ते पहले डेनियल ब्रायन ने स्मैकडाउन लाइव पर अपने करियर से जुड़े बड़े बदलाव करने के बारे में संकेत देने की कोशिश की थी, लेकिन उन्होंने अभी तक इसका खुलासा नहीं किया है।

पोस्ट रेसलिंग ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि ब्रायन 24 जुलाई को हुए स्मैकडाउन लाइव में इसलिए नहीं दिखाई दिए, क्योंकि वह उस वक़्त छुट्टी पर थे और डब्लू डब्लू ई (WWE) ने उनके लिए एक स्टोरीलाइन तैयार कर रखी है।

youtube-cover

एक्सट्रीम रूल्स में डेनियल ब्रायन और एरिक रोवन की टीम, न्यू डे और हैवी मशीनरी के खिलाफ ट्रिपल थ्रेट मैच में स्मैकडाउन लाइव टैग-टीम चैंपियनशिप को डिफेंड करने उतरे थी। इस मैच में न्यू डे नए टैग-टीम चैंपियंस बने और इस मैच में हार के बाद, निराश डेनियल ब्रायन ने बैकस्टेज इंटरव्यू दिया। इस इंटरव्यू में ब्रायन ने कहा कि वह अपना टैग-टीम टाइटल डिफेंड करने में असफल रहे और वह जानते हैं कि उन्हें आगे क्या करने की जरुरत है।

यह भी पढ़े: SummerSlam में पूर्व WWE चैंपियन के खिलाफ रिंग में उतर सकते हैं गोल्डबर्ग

ऐसा लग रहा है कि डेनियल ब्रायन के बड़े अनाउंसमेंट से पहले दर्शकों को थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है। जॉन पॉलक के रिपोर्ट के अनुसार, ब्रायन छुट्टी पर होने के कारण 24 जुलाई को हुए स्मैकडाउन लाइव एपिसोड के दौरान नहीं आए थे। उन्होंने आगे बताया कि WWE ने ब्रायन के लिए एक स्टोरीलाइन तैयार कर रखी है, लेकिन उन्हें 24 जुलाई को हुए स्मैकडाउन लाइव के एपिसोड में शेड्यूल नहीं किया गया। इसके उलट WWE वेबसाइट पर उनके स्मैकडाउन लाइव में आने को लेकर घोषणा की गई थी।

फैंस बेसब्री से ब्रायन की घोषणा का इंतजार कर रहे हैं। हमें उम्मीद है कि WWE अपने फैंस को लंबे समय तक इंतजार नहीं करवाएगा और उम्मीद है कि इस स्टोरीलाइन में हमें एक नया एंगल देखने को मिलेगा।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by Ankit
Be the first one to comment