टॉकिंग स्मैक के स्मैकडाउन लाइव के वीकली शो के तौर पर बंद होने के बाद इस बात पर चर्चा तेज हो गई थी कि रैने यंग का अब WWE में क्या किरदार होगा? हालांकि रैने यंग ने कल इन्स्टाग्राम पर रॉ की बैकस्टेज एंकर चार्ले करुसो के साथ फोटो पोस्ट की और जो उनका हैशटैग था, उससे एक बात तो साफ़ हो गई कि टॉकिंग स्मैक के बंद होने के बाद वो रॉ और स्मैकडाउन दोनों में ही नजर आएंगी।
WWE ने हाल में एक बड़ा फैसला लिया था और टॉकिंग स्मैक को वीकली शो के तौर पर बंद कर दिया था। इसके पीछे सबसे बड़ा हाथ कंपनी के चेयरमैन विंस मैकमैहन का था, क्योंकि वो बिना स्क्रिप्ट के शो से बिल्कुल भी खुश नहीं थे। इसके बाद रैसलिंग फैंस ने इस फैसले के पीछे काफी नाराजगी दिखाई और रैने यंग जोकि इस शो की होस्ट थीं, वो भी इस न्यूज़ से बिल्कुल भी खुश नहीं थीं और उन्होंने अपनी निराशा भी साफ़ तौर पर दिखाई। 2013 में WWE में डेब्यू करने के बाद से रैने यंग बैकस्टेज एंकर की भूमिका निभाती आ रही हैं और इसके साथ ही वो WWE नेटवर्क पर आने वाले कई शो जैसे रॉ टॉक और टॉकिंग स्मैक की होस्ट भी रह चुकी हैं। रैने अब रॉ और स्मैकडाउन दोनों में नजर आएंगी, जिसका मतलब कि अब वो भी जॉन सीना की तरह एक फ्री एजेंट हैं। जैसे की रॉ के हाल के एपिसोड में देखा गया था कि रैने यंग ने कर्ट एंगल का इंटरव्यू लिया है और इसके बाद वो आज हुए स्मैकडाउन के एपिसोड में भी नजर आई थीं, जहां उन्होंने शिंस्के नाकामुरा का इंटरव्यू लिया था।
बैकस्टेज इंटरव्यू सँभालने के अलावा रैने यंग रॉ टॉक और टॉकिंग स्मैक को भी होस्ट करती हैं और इसके अलावा वो रॉ और स्मैकडाउन के पीपीवी के बाद के भी शो को होस्ट करती हैं।