कल Raw में होने वाले US चैंपियनशिप हैंडीकैप मैच को रोमन रेंस जीत सकते हैं

WWE एक बार फिर से रोमन रेंस को मेन इवेंट स्टार बनाने के पीछे लग गई है। कल होने वाली रॉ में रोमन रेंस का सामना हैंडीकैप मैच में केविन ओवंस और क्रिस जैरिको के साथ होगा। केजसाइडसीट्स की खबर के अनुसार, WWE रेंस को डबल चैम्पियन बनाने को लेकर उत्सुक है। इसी वजह से कल होने वाले ओवन्स और जेरिको के साथ होने वाले हैंडीकेप मैच में रेंस के जीतने की पूरी संभावना है। ऐसी भी अफवाह है कि ओवन्स और जैरिको के बीच पनपी दुश्मनी के बीज भी इस मैच में देखने को मिलेंगे। रॉ में पिछले हफ्ते रोमन रेंस ने यूनाइटेड स्टेट्स चैम्पियनशिप का ताज कायम रखा था। क्रिस जैरिको के खिलाफ हुए बेहतरीन मैच में ताज का बचाए रखना आसान काम नहीं था। WWE ने घोषणा की है कि अगले हफ्ते भी हैंडीकैप मैच में रेंस का मुकाबल ओवन्स और जैरिको से होगा। इस मैच में उनका यूएस चैमपियनशिप का ताज एक बार फिर से दांव पर होगा। कल होने वाले रॉ में अंडरटेकर और शॉन माइकल्स नजर आएंगे। ये बात भी अभी तक साफ नहीं हो पाई है कि अगर रेंस मैच में गहरे दोस्तों से हार जाते हैं तो टाइटल का क्या किया जाएगा। इस दिलचस्प माहौल ने रैसलिंग की दुनिया में कई सवाल भी पैदा कर दिए हैं, साथ ही मैच के लिए रोमांच भी बढ़ा दिया है। UFC के इतिहास में कॉनर मेक्ग्रैगर पहले डबल चैम्पियन बने थे। तब से ही WWE इस तरह का कुछ माहौल बनाने में जुटी हुई है। ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि रोमन रेंस के पास डबल चैम्पियन बनने का मौका है। रॉयल रम्बल में होने वाले यूनिवर्सल चैम्पियनशिप में रेंस केविन ओवन्स को हरा देते हैं तो डबल चैम्पियन का खिताब हासिल कर लेंगे। रेंस अपना टाइटल तभी कायम रख सकेंगे, जब वह ओवन्स और जेरिको को एक-दूसरे के बीच उलझाये रखेंगे। WWE ने विभाजन का बीज तब बोया, जब उसने पिछले हफ्ते जैरिको को रॉयल रम्बल में हिस्सा लेने की घोषणा करने का मौका दिया। रॉयल रम्बल में दोस्तों के बीच होने वाले मुकाबले को लेकर बड़ा मंच तैयार हो चुका है। जहां जैरिको को शार्क कैज में बंद करके रखा जाएगा। मैच से पहले शानदार माहौल बनाने के लिए ओवन्स और जैरिको के बीच दुश्मनी का बीज बोना जरुरी था। WWE ने जिस तरह से भी मैच को समाप्त करने की सोची हो, पर पूरा मैच ओवन्स और जेरिको की दोस्ती पर पड़ने वाली दरार पर निर्भर होगा। अगर ऐसा होता है तो WWE रॉयल रम्बल में एक यादगार मैच कराने में कामयाब होगी।

youtube-cover
Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications