WWE: WWE सुपरस्टार बिग ई (Big E) को 11 मार्च 2022 को हुए स्मैकडाउन (SmackDown) के एपिसोड में नेक इंजरी हो गई थी। इसके बाद से ही बिग ई WWE टीवी पर दिखाई नहीं दिए हैं। बता दें, बिग ई को यह इंजरी न्यू डे (New Day) vs शेमस (Sheamus) & रिज हॉलैंड (Ridge Holland) के टैग टीम मैच के दौरान हुई थी। इस मैच में रिज हॉलैंड ने बिग ई को रिंगसाइड पर बेली-टू-बेली सुपलेक्स दे दिया था और गलत तरीके से लैंड करने की वजह से बिग ई की गर्दन टूट गई थी।
उन्हें C1 और C6 वर्टब्रे फ्रैक्चर हुआ था लेकिन भाग्यवश उन्हें सर्जरी की जरूरत नहीं पड़ी। WRKD Wrestling ने हाल ही में अपने रिपोर्ट में खुलासा किया कि WWE ने बिग ई की इंजरी से वापसी के लिए प्लान तैयार किया है। इस रिपोर्ट के अनुसार न्यू डे का इम्पीरियम के खिलाफ फिउड देखने को मिलेगा। इस फिउड के दौरान मुख्य फोकस बिग ई vs आईसी चैंपियन गुंथर मैच कराने पर होगा। हालांकि, Ringside News ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि क्रिएटिव टीम को बिग ई की वापसी के बारे में सूचना नहीं दी गई है।
गुंथर ने हाल ही में न्यू डे के जेवियर वुड्स को हराया था और अगर बिग ई वापसी करते हैं तो जेवियर की हार का गुंथर से बदला लेना चाहेंगे। वहीं, कोफी किंग्सटन के अभी वापसी होने के कोई संकेत नहीं दिए गए हैं। बता दें, बिग ई ने पिछले साल जुलाई में TMZ Sports को दिए इंटरव्यू में संकेत दिए थे कि शायद वो दोबारा रेसलिंग नहीं कर पाएंगे। हालांकि, बिग ई नेक इंजरी से उबरने की अपनी पूरी कोशिश कर रहे हैं।
बिग ई ने अपने WWE करियर के बारे में किया खुलासा
बिग ई ने Battleground पॉडकास्ट को दिए इंटरव्यू में WWE में 14 साल लंबे अपने करियर के बारे में बात की। इस इंटरव्यू में बिग ई ने रेसलिंग बिजनेस में बिताए गए समय के दौरान उनके साथ हुई सबसे अच्छी चीज़ का खुलासा किया। बिग ई ने कहा-
"ईमानदारी से कहूं तो मेरे लिए दो करीबी दोस्तों (कोफी किंग्सटन & जेवियर वुड्स) के साथ समय बिता पाना मेरे करियर में हुई सबसे अच्छी चीज़ थी। कई ऐसी चीज़ें हैं जो मांगी जाती हैं और आपको मुश्किलों से गुजरना पड़ता है। लेकिन अच्छी चीज़ यह है कि मेरे पास कोफी & वुड्स का सपोर्ट मौजूद रहा है।"
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।