WWE में डीएक्स, एवोलुशन के बाद अगर कोई सबसे डोमिनेटिंघ ग्रुप कोई रहा है, जिन्होंने कि WWE में अपना दबाबदा दिखाया हो, तो वो निश्चित ही तौर पर शील्ड ही थे। रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज़ यह तीनों सिर्फ पार्टनर नहीं थे, बल्कि यह भाई की तरह ही रहते थे। हालांकि 2014 में सैथ रॉलिंस के डीन एम्ब्रोज़ और रोमन रेंस को धोखा देने से पहले इन तीनों ने WWE के रोस्टर में अपनी ताकत अच्छे से दिखाई और जो भी उनकी राह में आता यह उन्हें ट्रिपल पावरबॉम्ब दे देते। 2012 में WWE में डैब्यू करने वाली शील्ड ने जॉन सीना, सीएम पंक, अंडरटेकर, द रॉक, ट्रिपल एच सरीके हर बड़े सुपरस्टार को अपना शिकार बनाया और इस बीच डीन एम्ब्रोज़ आईसी चैम्पियन बने, तो रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस टैग टीम चैम्पियन बने। हालांकि अब जब यह तीनों अलग हो चुके है और यह तीनों ही सिंगल्स में काफी अच्छा कर रहे हैं। इस बीच हम आप सब के लिए लेकर आए है शील्ड की बैकस्टेज की ऐसी तस्वीरें जो फैंस ने नहीं देखी होगी: 1- रणनीति बनाती हुई शील्ड 2- रिंग की तरफ आते हुए शील्ड 3- टैग टीम चैंपियनशिप के साथ सैथ रॉलिंस और रोमन रेंस