Bad Blood Surprises Can Happen: WWE ने Bad Blood 2024 को जबरदस्त तरीके से बिल्ड किया है। यही नहीं, इस शो के लिए कुछ बेहतरीन मुकाबले भी बुक कर दिए गए हैं। रोमन रेंस (Roman Reigns) भी इस इवेंट के मैच कार्ड का हिस्सा हैं। यही कारण है कि बैड ब्लड (Bad Blood) के 2024 के सबसे शानदार प्रीमियम लाइव इवेंट्स में से एक होने की संभावना है। ऐसा लग रहा है कि इस शो में कुछ सरप्राइज भी बुक किए जा सकते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चौंकाने वाली चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि WWE Bad Blood 2024 में देखने को मिल सकती हैं।
5- WWE Bad Blood 2024 में डेमियन प्रीस्ट vs फिन बैलर मैच का DQ के जरिए अंत हो सकता है
Bad Blood में पूर्व दोस्तों डेमियन प्रीस्ट और फिन बैलर के बीच सिंगल्स मैच देखने को मिलने वाला है। ये दोनों मौजूदा समय में कट्टर दुश्मन बन चुके हैं। यही कारण है कि डेमियन और फिन मैच में एक-दूसरे का बुरा हाल करने में शायद ही कोई कसर छोड़ेंगे।
यही नहीं, प्रीस्ट और बैलर मैच के दौरान हथियार का भी इस्तेमाल करते हुए दिखाई दे सकते हैं। हालांकि, सिंगल्स मैच होने की वजह से मैच में हथियारों के इस्तेमाल पर बैन है। यही कारण है कि रेफरी मैच में हथियार का इस्तेमाल होने पर इसका DQ के जरिए अंत कराने का फैसला कर सकते हैं।
4- Bad Blood में टिफनी स्ट्रैटन नई WWE विमेंस चैंपियन बन सकती हैं
नाया जैक्स को Bad Blood में बेली के खिलाफ WWE विमेंस चैंपियनशिप डिफेंड करनी है। इस मुकाबले के बिल्ड-अप के दौरान नाया के अपने साथी टिफनी स्ट्रैटन के साथ रिश्ते में दरार आ चुकी है। जैक्स ने SmackDown के आखिरी एपिसोड में स्ट्रैटन की गर्दन पकड़कर उन्हें धमकी दी थी।
बता दें, टिफनी इस साल की विमेंस Money in the Bank विजेता हैं। संभव है कि टिफनी स्ट्रैटन अपना बदला लेने के लिए विमेंस मैच के दौरान या मुकाबले के बाद कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करते हुए नई WWE विमेंस चैंपियन बन सकती हैं। इस चीज़ के जरिए टिफनी और नाया जैक्स के बीच दुश्मनी की शुरूआत हो सकती है।
3- WWE Bad Blood में सीएम पंक की हैल इन ए सैल मैच में सैथ रॉलिंस के कारण हार हो सकती है
सीएम पंक को WWE Bad Blood में हैल इन ए सैल मैच में ड्रू मैकइंटायर का सामना करना है। बता दें, यह शो का ओपनिंग मैच होने वाला है। पंक vs मैकइंटायर के इस मुकाबले के काफी खतरनाक होने की उम्मीद की जा रही है। यही नहीं, सीएम के यह मैच जीतने की भी अटकलें लगाई जा रही हैं।
हालांकि, यह चीज़ भूलनी नहीं चाहिए कि बेस्ट इन द वर्ल्ड के कट्टर दुश्मन सैथ रॉलिंस की WWE में वापसी हो चुकी है। ऐसा लग रहा है कि रॉलिंस, सीएम पंक के सामने अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए Bad Blood में उनके मैच में दखल दे सकते हैं। इस वजह से पंक का मुकाबले से पूरी तरह ध्यान हट सकता है और इसका फायदा उठाकर ड्रू मैकइंटायर उन्हें करारी हार दे सकते हैं।
2- जिमी उसो WWE Bad Blood में वापसी करके रोमन रेंस की टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं
रोमन रेंस को Bad Blood में कोडी रोड्स के साथ टीम बनाकर टैग टीम मैच में सोलो सिकोआ और जेकब फाटू का सामना करना है। देखा जाए तो इस मुकाबले में सोलो और जेकब के रोमन और कोडी पर दबदबा बना पाना आसान नहीं होगा। यही कारण है कि हील स्टार्स मैच में टामा टोंगा और टांगा लोआ की मदद लेते हुए दिखाई दे सकते हैं।
इस स्थिति में जिमी उसो की चौंकाने वाली वापसी देखने को मिल सकती है। इसके बाद जिमी ब्लडलाइन मेंबर्स पर जबरदस्त हमला करते हुए बवाल मचा सकते हैं। इस वजह से रोमन रेंस-कोडी रोड्स की मैच में वापसी हो सकती है और वो आसानी से मुकाबला जीत सकते हैं।
1- WWE Bad Blood में द रॉक वापसी करके बवाल मचा सकते हैं
कोडी रोड्स ने हाल ही में Bad Blood में बड़े स्टार की वापसी के संकेत दिए थे। इसके बाद से ही द रॉक के इस इवेंट में नज़र आने की अटकलें लगाई जाने लगी हैं। कोडी ने यह भी कहा कि Bad Blood में वीडियो पैकेज के जरिए Crown Jewel में होने वाले चैंपियनशिप मैच को लेकर बड़ा खुलासा होगा। याद दिला दें, रॉक ने ब्रेक पर जाने से पहले रोड्स के खिलाफ मैच लड़ने के संकेत दिए थे।
देखा जाए तो रोमन रेंस Bad Blood में फाइनल बॉस के दुश्मन कोडी रोड्स के साथ मिलकर मैच लड़ने वाले हैं। यह बात तो पक्की है कि द रॉक को यह चीज़ पसंद नहीं आई होगी। यही कारण है रॉक Bad Blood में टैग टीम मैच के बाद वापसी करते हुए रोमन पर अटैक कर सकते हैं। इसके बाद दिग्गज, कोडी को कंफ्रंट करते हुए उन्हें अपना अगला चैलेंजर बना सकते हैं।