WWE Raw में वापसी के बाद मशहूर रैपर ने 58 साल के दिग्गज को दिया ट्रिब्यूट, हुआ बड़ा खुलासा

WWE सुपरस्टार डेमियन प्रीस्ट और बैड बनी
WWE सुपरस्टार डेमियन प्रीस्ट और बैड बनी

WWE: इस हफ्ते शिकागो में हुए WWE रॉ (Raw) के एपिसोड में मशहूर रैपर बैड बनी (Bad Bunny) की वापसी देखने को मिली थी और ऐसा लग रहा है कि वापसी के बाद उन्होंने दिग्गज सेवियो वेगा (Savio Vega) को ट्रिब्यूट दिया था। Raw के इस एपिसोड ने काफी सुर्खियां बटोरी थी। रिपोर्ट्स के अनुसार, सीएम पंक (CM Punk) यह शो शुरू होने से पहले बैकस्टेज मौजूद थे और सिक्योरिटी के कहने पर पंक को वहां से जाना पड़ा था।

"A MI MANERA O PA LA CALLE"Love that Bad Bunny paid tribute to Savio Vega last night on #WWERaw https://t.co/GMBcTWzNUo

यही नहीं, ट्रिपल एच ने Raw के इस एपिसोड में भी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप की वापसी कराई थी। वहीं, इस शो के मेन इवेंट में हुए डेमियन प्रीस्ट vs रे मिस्टीरियो मैच के DQ में समाप्त होने के बाद बैड बनी ने वापसी करते हुए प्रीस्ट पर केंडो स्टिक से जबरदस्त हमला कर दिया था। अब Fox Sports के रयान सैटिन ने ट्विटर पर खुलासा किया है कि बैड बनी ने अपने केंडो स्टिक पर लिखे शब्दों के जरिए दिग्गज सेवियो वेगा को ट्रिब्यूट दिया था।

बता दें, बैड बनी के केंडो स्टिक पर सेवियो वेगा के बेसबॉल की तरह स्पैनिश भाषा में कुछ लिखा हुआ था। रयान सैटिन ने अपने ट्वीट में लिखा कि उन्हें Raw में बैड बनी का सेवियो वेगा को ट्रिब्यूट देना अच्छा लगा।

WWE सुपरस्टार डेमियन प्रीस्ट ने बैड बनी को लेकर किया बड़ा दावा

BREAKING: @sanbenito has challenged @ArcherofInfamy to a STREET FIGHT at #WWEBacklash in Puerto Rico!#WWERaw https://t.co/xmO1mwXzqd

डेमियन प्रीस्ट ने हाल ही में दावा करते हुए कहा कि बैड बनी को थोड़ा समझदार होने की जरूरत है और वो आखिरकार जजमेंट डे का हिस्सा बनेंगे। डेमियन प्रीस्ट ने Out of Character पॉडकास्ट पर रयान सैटिन से बात करते हुए यह दावा किया। डेमियन प्रीस्ट ने कहा-

"अंत में, उन्हें परिस्थिति समझाने की जरूरत है। हम लड़के हैं, हमें ट्रैक्स के इस साइड रहने की जरूरत है और दूसरी साइड की फिक्र करनी छोड़ देनी चाहिए। भावनाओं को खुद पर हावी नहीं होने देना चाहिए, जैसा कि आपने WrestleMania में किया था। इसलिए दखल देना अच्छा निर्णय नहीं है, लेकिन मैं उन्हें बताउंगा। वो अभी भी सीख रहे हैं।"

बता दें, WrestleMania 39 में बैड बनी के दखल की वजह से डॉमिनिक को रे मिस्टीरियो के खिलाफ मैच में हार मिली थी। इससे पहले डेमियन प्रीस्ट & बैड बनी ने WrestleMania 37 में टीम बनाकर द मिज़ & जॉन मॉरिसन को हराया था। यह देखना रोचक होगा कि Backlash 2023 में डेमियन प्रीस्ट और बैड बनी के बीच होने जा रहे स्ट्रीट फाइट मैच में किसकी जीत होती है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Be the first one to comment