Backlash 2023: WWE Backlash 2023 बेहतरीन इवेंट साबित हुआ था। प्यूर्टो रीको में हुए इस इवेंट के दौरान एरीना में मौजूद क्राउड से बेहतरीन रिएक्शन देखने को मिला था। बता दें, बैकलैश (Backlash) 2023 में मशहूर रैपर बैड बनी (Bad Bunny) भी कम्पीट करते हुए दिखाई दिए थे और वो प्यूर्टो रीको के ही रहने वाले हैं। बैड बनी ने इस इवेंट में सैन जुआन स्ट्रीट फाइट मैच में डेमियन प्रीस्ट के खिलाफ धमाकेदार जीत दर्ज की थी।अब बैड बनी ने इस मैच को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्हें ऐसा लगा था कि मैच के बाद उनकी मृत्यु हो जाएगी। बैड बनी ने New Music Daily's Zane Lowe को दिए इंटरव्यू में इस चीज़ का खुलासा किया। बैड बनी ने कहा-"मुझे काफी कष्ट हुआ था। मुझे चोट लगी थी। मेरी पीठ में। मेरे पूरे शरीर में। मुझे ऐसा लगा था कि मैच के बाद मैं मर जाउंगा। मुझे सचमुच ऐसा लगा था, लेकिन यह इसका हिस्सा है। मैं तब तैयार था, और अब मैं सॉन्ग रिलीज करने वाला हूं। मैं जानता हूं। मैं क्रेजी गाय हूं। मुझे यह पसंद है और यही चीज़ मायने रखती है।"बैड बनी ने WWE Backlash 2023 को लेकर दिया बड़ा बयानSportskeeda Wrestling@SKWrestling_In our #UnSkripted Exclusive Interview, #SavioVega talks about #BadBunny.@SavioVega | @sanbenito | @ArcherOfInfamy326In our #UnSkripted Exclusive Interview, #SavioVega talks about #BadBunny.@SavioVega | @sanbenito | @ArcherOfInfamy https://t.co/6lEzPGV6wDप्यूर्टो रीकन रैपर बैड बनी प्रो रेसलिंग के बहुत बड़े फैन हैं और Backlash 2023 में होमटाउन क्राउड के सामने रेसलिंग कर पाना उनके लिए किसी सपने के सच होने जैसा था। बैड बनी ने WWE Backlash 2023 को लेकर बात करते हुए कहा-"यह काफी शानदार था। एरीना में मौजूद लोगों की एनर्जी अलग ही स्तर पर थी। उस रात जो कुछ भी हुआ, मैं उसे कभी भूल नहीं पाऊंगा। मुझे याद है कि मैंने पहले कहा था कि WrestleMania में फाइट मेरे जीवन के सबसे पसंदीदा पलों में से एक था, लेकिन प्यूर्टो रीको में Backlash में हुई फाइट अलग स्तर की थी। यह मेरे जीवन के सबसे बड़े और बेहतरीन पलों में से एक था। मुझे फाइट करने में काफी मजा आया।"बता दें, Backlash 2023 में बैड बनी vs डेमियन प्रीस्ट मैच में जजमेंट डे और LWO का जमकर दखल देखने को मिला था। वहीं, कार्लिटो & सावियो वेगा ने इस मैच के दौरान वापसी करते हुए इसे यादगार बना दिया था। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।