"मुझे उनसे चैंपियनशिप छीननी है"- मशहूर सेलिब्रिटी Superstar ने Roman Reigns के खिलाफ WWE में मैच लड़ने के दिए संकेत

..
मौजूदा अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन हैं रोमन रेंस
मौजूदा अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन हैं रोमन रेंस

Roman Reigns: WWE मेगास्टार और मौजूदा अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) का ऐतिहासिक चैंपियनशिप रन जारी है। सभी स्टार्स उन्हें हराकर कंपनी का नया फेस बनना चाहते हैं। हाल ही में ग्रैमी अवॉर्ड विनर बैड बनी (Bad Bunny) ने ट्राइबल चीफ पर निशाना साधा है।

29 साल के बैड बनी इस समय दुनिया के सबसे बेहतरीन रैपर्स में से एक हैं। वो WWE रिंग में रेसलिंग भी कर चुके हैं। इस साल की शुरूआत में बैड बनी ने जजमेंट डे के खिलाफ LWO का साथ दिया था। इसके बाद मई 2023 में हुए Backlash प्रीमियम लाइव इवेंट में उन्होंने डेमियन प्रीस्ट को हराया था। Vanity Fair के साथ हुए इंटरव्यू में उन्होंने रोमन रेंस को चैलेंज करने के संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा,

"मेरा प्लान यह है कि मुझे रोमन रेंस से उनकी चैंपियनशिप छीननी है।"

बैड बनी WWE में काफी पॉपुलर हैं। वो 24/7 चैंपियन भी रह चुके हैं। उन्होंने साल 2021 में हुए WrestleMania 37 में अपना इन-रिंग डेब्यू किया था, जब उन्होंने डेमियन प्रीस्ट के साथ मिलकर जॉन मॉरिसन और द मिज़ को हराया था। वो Royal Rumble 2022 का हिस्सा भी बने थे, जहां उन्होंने दो स्टार्स को एलिमिनेट भी किया था।

WWE में Roman Reigns के साथ मुकाबले पर Gunther ने अपनी राय सामने रखी

बिना किसी शक के गुंथर और रोमन रेंस इस समय WWE के सबसे डॉमिनेंट चैंपियंस हैं। हाल ही में गुंथर WWE इतिहास में सबसे लंबे समय तक आईसी चैंपियन रहने वाले स्टार बने हैं। वहीं, रोमन रेंस ने यूनिवर्सल चैंपियन के रूप में 1100 दिन के आंकड़े को पार कर लिया है। बता दें कि गुंथर को अभी तक कोई भी मेन रोस्टर पर पिन नहीं कर पाया है, वहीं ट्राइबल चीफ को भी सिंगल्स मैच में पिन हुए 3 साल से ज्यादा हो गए हैं।

मौजूदा अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के खिलाफ मैच के बारे में बात करते हुए गुंथर ने कहा,

"वो (रोमन रेंस) जो भी कर रहे हैं और मैं जो कर रहा हूं, वह सब कुछ एक-दूसरे से बहुत अलग है। वो अपनी चीजें कर रहे हैं और मैं अपनी। अगर हमारा भविष्य में आमना-सामना होता है, तो यह जबरदस्त होगा।"

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now