इस हफ्ते रॉ का धमाकेदार एपिसोड देखने को मिला क्योंकि शील्ड की पिटाई के साथ साथ अंडरटेकर और शॉन माइकल्स जैस दिग्गजों ने कदम रखा। शॉन माइकल्स ने पहले एंट्री मारी जिसके के बाद सभी को चौंकाते हुए दिग्गज डैडमैन का म्यूजिक बजा और वो सबके सामने आए। इस एक्शन पैक शो के बाद भी रॉ को नुकसान झेलना पड़ा।
शॉन माइकल्स इस हफ्ते रॉ में आए और अपना प्रोमो करने लगे जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे 6 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया में होने वाले सुपर शो डाउन में ट्रिपल एच आखिरी बार अंडरटेकर की बुरी हालत कर देंगे। इतने में अंडरटेकर आते हैं और माइकल्स की इस चुनौती के साथ साथ उनको भी लड़ने के लिए कहते हैं, हालांकि माइकल्स ने कहा कि वो रिटायर हो चुके हैं और लड़ने नहीं वाले। इसके अलावा शील्ड को पहले गिरफ्तार किया गया और अंत में लगभग 20 सुपरस्टार्स ने उनकी पिटाई की। इस एपिसोड से साफ था कि रॉ को रेटिंग्स में फायदा होगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
पिछले दो हफ्तों से रॉ कम से कम तीन मिलियन के व्यूअर्स तक पहुंचा था लेकिन पिछले हफ्ते रॉ को 2.877 मिलियन व्यूअर्स , जबकि इस बार रॉ को 2.872 मिलियन व्यूअर्स से संतोष करना पड़ा। रॉ केबल नेटवर्क पर तीसरे स्थान पर थी।हालांकि ऐसा कम देखने को मिलता है जब रॉ को रैसलमेनिया या फिर समरस्लैम के बाद घाटा होता है।
रॉ के इस एक्शन से भरे एपिसोड को पंसद भी किया गया लेकिन रेटिंग्स के मामले रॉ को नुकसान उठाना पड़ा। शील्ड की गिरफ्तारी और पिटाई के साथ साथ अंडरटेकर की वापसी में धमाल तो मचाया लेकिन रेंटिंग्स से कोई फायदा नहीं हुआ। खैर, अंडरटेकर ने ट्रिपल एच की चुनौती को सुपर शो डाउन के लिए स्वीकार कर लिया जबकि अगले हफ्ते शील्ड जरुर अपने ऊपर हुए अटैक का बदला लेगी। अब देखना होगा कि आने वाले हफ्ते में रॉ में क्या होता है।
Published 06 Sep 2018, 14:17 IST