इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव के ठीक बाद, WWE यूनिवर्स को मिक्सड मैच चैलेंज का एक बहुत मनोरंजक एपिसोड देखने को मिला। लेकिन ब्रॉन स्ट्रोमैन और एलेक्सा ब्लिस सहित जैसे सुपरस्टारों के होने के बाद भी, इस शो के दर्शकों में कोई वृद्धि नहीं हुई।
इन सुपरस्टारों के होने के बावजूद इस शो ने दर्शकों की संख्या में 32% की कमी देखने को मिली। इन आंकड़ों के लिए हम Wrestling Inc. का शुक्रिया अदा करते हैं।
हालांकि सेमी जैन स्मैकडाउन लाइव के मैन इवेंट का हिस्सा थे, फिर भी उन्होंने इसके तुरंत बाद मिक्सड मैच चैलेंज में बैकी लिंच के साथ काम किया। यह एक मजेदार मैच था, और सभी प्रतिभागियों ने रिंग में काफी मस्ती की।
एलेक्सा ब्लिस और ब्रॉन स्ट्रोमैन की प्यारी जोड़ी ने जीत हासिल की, जिसमें ब्लिस ने स्ट्रोमैन के कंधों को चढ़कर एक पिक्चर परफेक्ट टूइस्टेड ब्लिस लॉन्च किया। फिलाडेल्फिया के फैन्स इस हफ्ते के स्मैकडाउन लाइव के दौरान मरे हुए लग रहे थे, लेकिन वे मिक्सड मैच चैलेंज के होने के समय उत्साहित हो गए। उन्होंने 'बेबी लिंच' को उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं दी और 'उह' 'आह' के नारे लगाए जब ब्लिस और स्ट्रोमैन का रोमांस खिलने लगा। दुर्भाग्य से, यह दर्शकों की संख्या में प्रतिबिंबित नहीं हुआ, क्योंकि इस शो को केवल 62,400 लाइव दर्शकों ने देखा। यह इस शो के प्रीमियर एपिसोड की तुलना में भारी गिरावट है, जिसे 135,600 लाइव दर्शकों ने देखा था। अगले हफ्ते, हम रियल-लाइफ पति-पत्नी के जोड़ी, जिमी उसो और नेओमी को मिक्सड मैच चैलेंज में गोल्डस्ट और मैंडी रोज की नई गठित टीम का सामना करते हुए देखेंगे। इन आंकड़ों की मुख्य वजह इस हफ्ते में हुई बहुत सारी रैसलिंग हो सकती है। हमें लगता है कि फैन्स इस नाॅन-स्टोप रैसलिंग से ऊब चुके थे। लेकिन हमें डर है कि आने वाले हफ्ते में यह आंकड़े और गिरावाट होगी क्योंकि अगले हफ्ते की कार्ड उतनी दिलचस्प नहीं है। लेखक - रिजु दासगुप्ता ,अनुवादक - संजय दत्ताI liked a @YouTube video https://t.co/uG5GBrbUTH Alexa Bliss thinks Braun Strowman is "kinda cute" on WWE Mixed Match Challenge
— Shocktimus989 (@Shocktimus989) January 31, 2018
Published 01 Feb 2018, 13:59 IST