क्रिस जैरिको ने इस हफ्ते सबको चौंकाते हुए स्मैकडाउन लाइव में नजर आए और उन्होंने यूएस चैंपियनशिप के लिए हुए ट्रिपल थ्रेट मैच में हिस्सा लिया। हालांकि उनकी वापसी को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। Wrestling Observer Newsletter के डेव मेल्टजर के अनुसार जैरिको ज्यादा समय के लिए वापस नहीं आए हैं। जैरिको जिनका पिछला रन जनवरी 2016 में शुरू हुआ था और इसके बाद वो WWE में एक साल से ज्यादा रहे और इस साल पेबैक पीपीवी के बाद हुए स्मैकडाउन लाइव के एपिसोड में वो यूएस चैंपियनशिप हारकर ब्रेक पर चले गए थे। जैरिको ने कंपनी को मई महीने में अपने बैंड फोजी के साथ जाने क लिए छोड़ दिया और इस हफ्ते हुए स्मैकडाउन लाइव के एपिसोड में उन्होंने वापसी की और केविन ओवंस से यूएस चैंपियनशिप की मांग की, जिसके बाद शो के मेन इवेंट में इन तीनों के बीच चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच हुआ, जिसमें एजे स्टाइल्स ने जैरिको को पिन करते हुए एक बार फिर टाइटल को अपने नाम किया।
मेल्टजर ने इस बात की रिपोर्ट की जैरिको को अक्टूबर में अपने बैंड के साथ टूर करना होगा, तो जैरिको स्मैकडाउन के साथ समरस्लैम पीपीवी तक रह सकते हैं, जिसका एलान जल्द ही हो सकता है। अगले हफ्ते होने वाला स्मैकडाउन लाइव का एपिसोड काफी खास होगा कि उसमें ही पता चल पाएगा कि जैरिको का फ्यूचर प्लान क्या है और वो समरस्लैम में लडे़ंगे या नहीं।