इस हफ्ते रॉ की 25वीं सालगिरह का एपिसोड वैसे तो इतना शानदार नहीं था। हालांकि फिर भी 3 घंटे के शो के दौरान ऐसे कुछ सैगमेंट्स थे, जिन्होंने फैंस को झूमने पर मजबूर कर दिया। ऐसा ही कुछ हुआ जब मैनहैटन सेंटर से डीएक्स के तौर पर एंट्री की ट्रिपल एच और शॉन माइकल्स ने। फैंस के इससे शानदार पल और कोई नहीं हो सकता था। इसके बाद दोनों ने डीएक्स की याद को ताजा किया। इस बीच रिंग में एंट्री हुई न्यू ऐज आउटलॉस के दोनों मेंबर रोड डॉग और बिली गन की। उन्होंने भी अपने सफर के बारे में बात करते हुए रिंग में बुलाया डीएक्स के मुख्य मेंबर रहे एक्स पैक। क्राउड के लिए यह सैगमेंट यहीं खत्म नहीं हुआ, क्योंकि इसेके बाद रिंग में आए दिग्गज स्कॉट हॉल। हालांकि डीएक्स और स्कॉट हॉल के एक साथ आने के बाद बैलर क्लब की रिंग में एंट्री हुई और जैसे ही रिंग में जाकर बैलर क्लब और डीक्स के मेंबर्स ने 'टू स्वीट' का साइन बनाया, तो क्राउड के लिए तो वो सही में एक यादगार पल बन गया। हालांकि उन्हें बीच में रोका द रिवाइवल ने, जिनका मैच इसके बाद कार्ल एंडरसन और ल्यूक गैलोज के साथ हुआ। इस मैच में द क्लब ने शानदार तरीके से जीत दर्ज की और डीएक्स के मेंबर भी रिंगसाइड पर बैलर क्लब का ही समर्थन कर रहे थे। मैच खत्म होने के बाद डीएक्स और बैलर क्लब ने एक बार फिर रिंग में एंट्री की और द रिवाइवल के ऊपर अपने फिनिशर लगाए। Well, @LukeGallowsWWE & @KarlAndersonWWE get the win, but this night just got a whole lot worse for #TheRevival! #RAW25 pic.twitter.com/m1piu3Ova1 — WWE (@WWE) January 23, 2018 इस सैगमेंट के खत्म होने के बाद डीएक्स के सभी मेंबर्स और बैलर क्लब ने बैकस्टेज भी फोटो क्लिक कराई, जिसे खुद ट्रिपल एच और फिन बैलर ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर शेयर किए। Kliq. DX. Balor Club. Monday Night #Raw. Then. Now. Forever. #Raw25 pic.twitter.com/ob5uvDsDTG — Triple H (@TripleH) January 23, 2018 Man that was fun!! Thanks to @TripleH @TheRealXPac @ShawnMichaels @RealBillyGunn and @SCOTTHALLNWO for the time shared and @FinnBalor @KarlAndersonWWE and @LukeGallowsWWE for making us look cool ? #OUDK #RAW25 — Brian G. James (@WWERoadDogg) January 23, 2018 EXCLUSIVE: This is the photo op of a lifetime...#RAW25 @TripleH @ShawnMichaels @WWERoadDogg @RealBillyGunn @TheRealXPac @SCOTTHALLNWO @LukeGallowsWWE @KarlAndersonWWE @FinnBalor pic.twitter.com/NNGZ1DfAxU — WWE (@WWE) January 23, 2018 #BalorClub x #DX x #Kliq = #2sweet #Raw25 pic.twitter.com/Lmnd53DN3J — Finn Bálor Forever (@FinnBalor) January 23, 2018