WWE समरस्लैन पीपीवी के बाद रॉ भी बार्कलेज सेंटर, ब्रुकलिन,न्यू यॉर्क में होने वाली है। हाल ही में वेन्यू ऑफिशिल्स ने ट्वीट कर के जानकारी दी थी कि WWE यूनिवर्सल चैंपियन रॉ लाइव का हिस्सा होंगे। हालांकि काफी फैंस की शिकायतों के बाद उस ट्वीट को हटाया गया। ब्रॉक लैसनर को अपना WWE यूनिवर्सल टाइटल समरस्लैम पीपीवी में रोमन रेंस, ब्रॉन स्ट्रोमैन और समोआ जो के खिलाफ फेटल 4वे मैच में डिफेंड करना है। उससे पहले लैसनर के एडवोकेट पॉल हेमन साफ धमकी दे चुके है कि अगर लैसनर पीपीवी में किसी भी कारण हार जाते हैं तो वो कंपनी को अलविदा बोल देंगे। द बीस्ट और उनके एडवोकेट दोनों ही अपना इरादा साफ कर चुके हैं। इससे से ये साफ हो रहा है कि समरस्लैम के बाद रॉ में लैसनर चैंपियन के रुप में शिरकत करेंगे, जिससे ये कहानी शीशे की तरह साफ है कि 20 अगस्त को होने वाले पीपीवी में लैसनर जीत हासिल करने वाले है। फिलहाल रेड ब्रांड की तरफ से कोई जानकारी सामने नहीं आई है। देखा जाए तो ट्विटर से पोस्ट डिलिट करने से ये कयास लगाया जा रहा है कि समरस्लैम में ब्रॉक लैसनर ही अपने कंधों पर यूनिवर्सल टाइटल को लेकर जाएंगे। लैसनर ने रैसलमेनिया 33 में गोल्डबर्ग को हराकर इस टाइटल को जीता था। उसके बाद समोआ जो ने ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर में लैसनर को चैलेंज किया था, हालांकि जीत लैसनर की हुई थी। उसके बाद रोमन रेंस, ब्रॉन स्ट्रोमैन और समोआ जो इस खिताब के लिए मैच मांगते रहे लेकिन तीनों के गुस्से को देखते हुए, कर्ट ने समरस्लैम में फेटल 4वे मैच रख दिया। इस हफ्ते की रॉ में ये चारों रैसलर्स रिंग में थे ,वहीं इन सभी की लड़ाई भी देखने को मिली। स्ट्रोमैन और लैसनर में माहौल इतना गर्म हो गया कि बाकी सुपरस्टार्स को बुलाना पड़ा। अब देखना होगा समरस्लैम में फेटल 4 वे मैच का क्या नतीजा निकलता है।