WWE स्मैकडाउन लाइव के मेन इवेंट मैच में नंबर 1 कंटैंडर के लिए शिंस्के नाकामुरा का सामना जॉन सीना के साथ हुआ। इस मैच के बाद शिंस्के नाकामुरा अपनी जीत को सेलिब्रेट कर रहे थे। इसी दौरान पीछे से मिस्टर मनी इन द बैंक बैरन कॉर्बिन ने आकर नाकामुरा पर अटैक कर दिया। बैरन कॉर्बिन ने नाकामुरा को मारना शुरु किया, तभी जॉन सीना उनकी मदद के लिए आए और बैरन कॉर्बिन को मारा। जॉन सीना ने रिंग के बाहर अनाउंस टेबल पर बैरन कॉर्बिन को AA दिया।
जॉन सीना और नाकामुरा के बीच स्मैकडाउन के मेन इवेंट में शानदार मैच देखने को मिला। द किंग ऑफ स्ट्रॉन्ग स्टाइल शिंस्के नाकामुरा ने जॉन सीना को अपना फिनिशर किनशासा मारकर जीत दर्ज की। शिंस्के नाकामुरा जीत के साथ ही WWE चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटैंडर बन गए हैं और समरस्लैम के मेन इवेंट में WWE चैंपियनशिप के लिए उनका सामना जिंदर महल के साथ होगा। मैच हारने के बाद जॉन सीना उठे और उन्होंने शानदार खेल भावना का परिचय देते हुए नाकामुरा का हाथ उठाया। उसके बाद जॉन सीना रिंग से चले गए और नाकामुरा अपनी जीत का जश्म मनाने के लिए रिंग में मौजूद थे, तभी बैरन कॉर्बिन ने उनपर अटैक किया। जॉन सीना द्वारा बैरन कॉर्बिन को टेबल पर चित्त करने के बाद सीना एक बार फिर से रिंग में आए और नाकामुरा का हाथ पकड़कर हवा में उठाया। पिछले हफ्ते स्मैकडाउन पर नाकामुरा ने बैरन कॉर्बिन को सिंगल्स मैच में हराया था। पिछले हफ्ते स्मैकडाउन के जनरल मैनेजर डैनियल ब्रायन ने एलान किया था कि समरस्लैम में WWE चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटैंडर का पता लगाने के लिए नाकामुरा और जॉन सीना के बीच ड्रीम मैच का एलान किया। पिछले महीने ही जॉन सीना WWE में वापिस आ थे, अब सीना का समरस्लैम में क्या रोल होगा, इस बारे में कुछ भी कहा नहीं जा सकता। जिस तरह से उन्होंने बैरन कॉर्बिन को अनाउंस टेबल पर देकर मारा। ऐसे में माना जा सकता है कि उनका और कॉर्बिन का समरस्लैम में मैच हो सकता है।