सर्वाइवर सीरीज में तीसरा मैच स्मैकडाउन के यूएस चैंपियन बैरन कॉर्बिन और रॉ के इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन द मिज के बीच हुआ। इस मैच से पहले बैरन कॉर्बिन ने मिज की पत्नी के बारे में काफी कुछ कहा था जिसको मिज सहन नहीं कर पाए थे। मैच से पहले सोशल मीडिया पर मिज अपने विरोधी को चेतावनी दे चुके थे। मैच का आगाज बैरन कॉर्बिन की एंट्री के साथ हुआ जिसके बाद मिजटूराज ने एंट्री मारी। इरंटकॉन्टिनेंटल चैंपियन द मिज के के साथ उनके साथी बो डैलस और कर्टिस एक्लेस मौजूद थे। जैसे ही रिंग बजी मिज से पहला अटैक किया लेकिन उसके बाद वो बैकर कॉर्बिन के खिलाफ माइंड गेम खेलते हुए दिखे।
It's good to have friends in the right places! #SurvivorSeries@TheBoDallaspic.twitter.com/MgAn7d3ep4
— WWE Universe (@WWEUniverse) November 20, 2017
मिज के साथियों ने कई बार बैर कॉर्बिन पर अटैक किया लेकिन कॉर्बिन ने हार नहीं मानी। एक वक्त ऐसा था कि बैरन कॉर्बिन ने मिज को क्राउड में बैठी उनकी पत्नी मरिस के सामने भी मारा, हालांकि मिज से भी पलटवार किया लेकिन वो कॉर्बिन के लिए काफी नहीं था
Oh, no, you didn't, @BaronCorbinWWE!#SurvivorSeries @MaryseMizanin pic.twitter.com/T1RPprNDV2
— WWE (@WWE) November 20, 2017
मिज ने इस मैच को जीतने की लाख कोशिश की लेकिन बैरन कॉर्बिन ने हर मौके पर बाजी अपने नाम की, पहले उन्होंने रिंग के बाहर खड़े मिज के साथियों को मारा फिर, रॉ के इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन मिज पर अपने फिनिशिंग मूव लगाकर मैच को जीत लिया। मैच जीतने के बाद बैरन कॉर्बिन ने मिज का मजाक बनाया।
#RAW - 2️⃣#SDLive - 1️⃣ ...and @BaronCorbinWWE just SHUT YOUR MOUTH! #SurvivorSeries pic.twitter.com/TaKVU0mFQW — WWE Universe (@WWEUniverse) November 20, 2017
खैर, सर्वाइवर सीरीज की शुरुआत में रॉ ने 2-0 की बढ़त बनाई थी लेकिन कॉर्बिन की मिज पर जीत ने ब्लू ब्रांड का खाता खोल दिया था। बैरन की जीत के बाद सर्वाइवर सीरीज का स्कोर 2-1 का हो गया था। अब देखना होगा कि मिज अपनी हार का खामियाजा रॉ में किस प्रकार से रॉ में भूगतते हैं।