बैरन कॉर्बिन ने पिछले कुछ महीनों में एक चीज तो साबित की है कि वो आने वाले टाइम में बहुत बड़े सुपरस्टार बनेंगे। NoDQ.com और रैसलिंग ऑब्जर्वर न्यूज़लैटर की रिपोर्ट को सही माने तो रैसलमेनिया में कॉर्बिन को अच्छा पुश मिलने वाला और वो डीन एम्ब्रोज़ से आईसी चैंपियनशिप को जीत भी सकते हैं। द लोन वुल्फ का सफल स्मैकडाउन लाइव में काफी अच्छा रहा है और पिछले कुछ महीनों में उन्होंने खुद को टॉप कार्ड में बनाए रखा है। एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी में वो कॉर्बिन चैंबर मैच में शामिल थे और उन्होंने वहाँ अच्छा भी किया था। हालांकि उस मैच में उन्हें डीन एम्ब्रोज़ ने एलिमिनेट किया था। एलिमिनेट होने के बाद कॉर्बिन ने बाहर ना जाते हुए पहले एम्ब्रोज़ को बुरी तरह से मारा और उन्हें चैंबर के अंदर धक्का भी दें दिया और इसकी वजह से एम्ब्रोज़ भी जल्द एलिमिनेट हो गए। उसके बाद इस हफ्ते हुए स्मैकडाउन लाइव के एपिसोड में एम्ब्रोज़ पूरे एरिना में कॉर्बिन को ढूंढ रहे थे और खुद के एलिमिनेशन की वजह कॉर्बिन को ही बता रहे थे। कोर्बिन को ना ढूंढ पाने के बाद एम्ब्रोज़ ने अपने पुराने दोस्त जेम्स एल्सवर्थ के साथ मैच की मांग की। स्मैकडाउन के जनरल मैनेजर डैनियल ब्रायन ने मैच को रख भी दिया। हालांकि एम्ब्रोज़ उस मैच में हिस्सा ही नहीं ले पाए, क्योंकि कॉर्बिन ने उनके ऊपर बैकस्टेज हमला कर दिया था और उन्हें रिंग के अंदर मारते हुए लाए थे। दोनों ही सुपरस्टार्स ने एक दूसरे को चैम्पियन नहीं बनने दिया और अब आगे यह दोनों आईसी चैंपियनशिप के लिए आमने सामने आ सकते हैं। रैसलमेनिया में इन दोनों के बीच टाइटल मैच रखना एक अच्छा कदम होगा और कोर्बिन को एक बार फिर उनका रैसलमेनिया मोमेंट मिलेगा। स्मैकडाउन लाइव के टॉप कार्ड में आने के लिए आईसी चैम्पियन बनना एक बड़ा कदम होगा। खासकर जिस तरह कोर्बिन इस हफ्ते एम्ब्रोज़ पर भारी पड़े, उससे उनके जीतने के आसान ज्यादा नज़र आ रहे हैं। यह एक अच्छा मैच हो सकता है और जो इस हफ्ते हुए उसके बाद इन दोनों का मैच या स्ट्रीट फाइट या फिर नो डिसक्वाकिफिकेशन मैच हो सकता हैं। रैसलमेनिया में हमने बहुत बार शानदार आईसी चैंपियनशिप मैच होते देखें हैं। रैसलमेनिया 10 में शॉन माइकल्स और रेज़र रैमन के बीच लैडर मैच। आने वाले हफ्तों में यह बात साफ हो जाएगी कि रैसलमेनिया में इन दोनों का मैच होगा या नहीं। अगर यह मैच होता है, तो कोर्बिन को ही आईसी चैम्पियन बनना चाहिए। WWE में अपना पहला टाइटल जीतने के बाद वो उन्हें के पुश मिलेगा और इससे वो आगे जाकर मेन इवेंट में भी जगह बना सकते हैं। साथ में यह खबर भी आ रही है कि जॉन सीना इस साल रैसलमेनिया का हिस्सा नहीं होंगे, उससे कोर्बिन के पास इतने बड़े स्टेज में अपनी चमक बनाने का एक मौका और मिल जाएगा। लेखक- जैक वैब, अनुवादक- मयंक मेहता