रैसलमेनिया 33 में बैरन कॉर्बिन और डीन एंब्रोज के बीच इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए मैच होगा। ऐसे में बैरन कॉर्बिन को उम्मीद है कि वो डीन एंब्रोज को हराकर नए इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बनेंगे। वैसे WWE कॉर्बिन से काफी प्रभावित है, और इस 6 फीट 8 इंच के एथलीट से उन्हें बहुत उम्मीद है। WWE उन्हें मेन रोस्टर में ऊपर देखना चाहता है । बैरन कॉर्बिन जिनका असली नाम थॉमस है। वो एक पूर्व फुटबाल प्लेयर और रिटायर्ड बॉक्सर भी है। बैरन कॉर्बिन WWE में "आंद्रे द जाइंट बैटल रॉयल" को जीतने के बाद आए, जो की रैसलमेनिया 32 में हुआ था । बैरन कॉर्बिन और डीन के बीच में हाल ही लड़ाई हुई है। डीन एंब्रोज अभी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन है। WWE के लोग कॉर्बिन के काम से बहुत खुश है।उनके रिंग के अंदर स्किल्स के कारण उन्हे बहुत सराहना मिली।और जो उन्हे पिछले साल सराहना मिली थी, वही इस बात का सबूत है की WWE उनके प्रदर्शन से बहुत खुश है। उन्होने आंद्रे द जाइंट में केन को हराया था।
बैरन कॉर्बिन ने डीन एम्ब्रोज़ को इस चैंपियनशिप के लिए रैसलमेनिया में चैलेंज किया है। ये फाइट 2 अप्रैल को फ्लोरिडा में होगी। फैंस भी इस मैच का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे है।