पिछले हफ्ते स्मैकडाउन लाइव में डॉल्फ और कॉर्बिन के बीच नंबर 1 कंटैंटर मैच खेला गया लेकिन उस मैच का कोई नतीजा नहीं निकला, जिसके बाद डेनियल ब्रायन ने WWE यूनिवर्स को अपना चौंकाने वाला फैसला सुना दिया। ब्रायन ने अपने फैसले में कहा कि एजे स्टाइल्स WWE चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रैट मैच खेलेंगे। जिसमें उनके सामने डॉल्फ जिंगलर और बैरन कॉर्बिन होंगे। ये फैसला सही में चौंकने वाला था, लेकिन कैजसाइड सीट्स के मुताबिक ये सब एजे स्टाइल्स के बचाव के लिए किया जा रहा है। ये सभी को पता है कि एजे स्टाइल्स अभी चोटिल है, उन्हें TLC के दौरान चोट लगी थी। स्टाइल्स अपनी चोट से झूंज रहे है। कॉर्बिन को इस मैच में शामिल करने से एजे पर वर्कलोड कम हो जाएगा। इसी बहाने से कंपनी को कॉर्बिन की क्षमता भी सामने आ जाएगी।
अफवाहें है कि साल 2017 तक कॉर्बिन टाइटल की रेस में जुड़ जाएंगे, उससे पहले WWE उनकी काबलियत को अच्छी तरह से आंकना चाहती है। वहीं डीन को WWE चैंपियनशिप की पिक्चर से बाहर कर कंपनी को फ्यूचर के लिए भी उम्मीदवार तलाश करने में काफी मदद मिल रही है। इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव काफी दिलचस्प होने वाला है क्योंकि इस शो में जॉन सीना की वापसी होने वाली है, कयास लगाया जा रहा है कि सीना की वापसी ट्रिपल थ्रैट मैच में हो सकती है। हालांकि अंडरटेकर की वापसी की अफवाहें सामने आ रही है, अगर ऐसा होता है तो 2016 का शानदार अंत होगा, और नए साल का जबरदस्त आगाज।