"रोमन रेंस जैसा WWE में कोई नहीं और मैं उनके साथ फाइट करना चाहता हूं"

बस्टेड ओपन को हाल ही में बैरन कॉर्बिन ने अपना इंटरव्यू दिया। यहां उन्होंने कई मुद्दों पर बातचीत की। कार्बिन ने यहां प्रोफेशनल रैसलिंग के अलावा अपने ड्रीम प्रतिद्वंदी के बारे में बताया। बैरन कॉर्बिन का असली नाम थॉमस "टॉम" पेस्टॉक है। पहले वो प्रो फुटबाल का हिस्सा थे। इसके अलावा तीन बार वो बॉक्सिंग चैंपियन भी रह चुके हैं। प्रोफेशनल रैसलिंग में उन्होंने साल 2012 में कदम रखा। 2016 में उन्होंंने WWE के मेन रोस्टर में कदम रखा। बैरन कॉर्बिन मैटल म्यूजिक के बहुत बड़े फैन है। इसके अलावा वो पहले से प्रोफेशनल रैसलिंग को भी बहुत प्यार करते थे। उन्होंने कभी सोचा नहीं था कि वो जिस मुकाम पर है वहां आज पहुंचेंगे। WWE में अपने ड्रीम प्रतिद्वंदी के बारे में बैरन कॉर्बिन ने इस इंटरव्यू में बताया कि,"निसंदेह मैं रोमन रेंस का सामना करना चाहूंगा। इस समय वो WWE के सबसे अच्छे एथलीट है। वो मेरे ड्रीम प्रतिद्वंदी है। मैं उनका सामना करना चाहता हूं। मैंने एजे स्टाइल्स के साथ रिंग में काम किया लेकिन रोमन रेंस जैसा कोई नहीं है। इसके अलावा सैथ रॉलिंस भी है। ये दोनों काफी स्पेशल है। रोमन रेंस को देखकर ही लगता है कि वो स्टार है। और दोनों का जलवा काफी शानदार हैं। रोमन रेंस को देखकर ही लगता है कि एक बार उनके साथ मैच होना चाहिए। मैं भी बहुत अच्छा एथलीट हूं क्योंकि मैं पहले फुटबाल खेल चुका हूं। अगर भविष्य में रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस के साथ काम करने का मौका मिला तो ये मेरे लिए सौभाग्य की बात होगी"।

youtube-cover


बैरन कॉर्बिन इस समय स्मैकडाउन ब्रांड में परफॉर्म कर रहे है। काफी कम समय में उन्होंने अच्छा काम किया है। लेकिन उऩ्हें WWE द्वारा पुश नहीं मिल पाया है। स्मैकडाउऩ में वो अच्छा काम कर रहे है। अगले हफ्ते सुपरस्टार्स शेकअप भी है। देखना होगा कि क्या बैरन कॉर्बिन स्मैकडाउन छोड़कर रॉ में जाएंगे या फिर ब्लू ब्रांड में ही रहेंगे।