John Cena: WWE NXT के हालिया एपिसोड में बैरन कॉर्बिन (Baron Corbin) ने जॉन सीना (John Cena) का फेमस मूव इस्तेमाल करके उन्हें ट्रिब्यूट दिया। बता दें, साल 2017 में जॉन सीना और बैरन कॉर्बिन के बीच राइवलरी देखने को मिली थी। इसकी शुरूआत तब हुई जब जॉन सीना की वजह से बैरन कॉर्बिन को WWE चैंपियनशिप मैच में हार का सामना करना पड़ा था।
इसके बाद समरस्लैम (SummerSlam) 2017 में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच देखने को मिला था। इस मुकाबले के अंत में जॉन सीना ने बैरन कॉर्बिन को एटीट्यूड एडजस्टमेंट देते हुए जीत हासिल की थी। बता दें, यह सीना की SummerSlam में 6 सालों में पहली जीत थी। इस हफ्ते NXT में बैरन कॉर्बिन ने इल्ज़ा ड्रैगूनोव का सामना किया था। इस मुकाबले में कॉर्बिन ने इल्ज़ा को जॉन सीना का एटीट्यूड एडजस्टमेंट मूव देते हुए सभी को हैरान कर दिया था।
बैरन कॉर्बिन अंत में ब्रॉन ब्रेकर के दखल की वजह से इल्ज़ा ड्रैगूनोव को हराने में कामयाब रहे थे। इस जीत के साथ ही बैरन कॉर्बिन NXT चैंपियनशिप मैच में जगह बना चुके हैं। बता दें, इस मुकाबले के बाद NXT चैंपियन कार्मेलो हेज़ ने बैरन कॉर्बिन पर हमला करते हुए उन्हें टाइटल मैच से पहले कड़ा संदेश दिया था।
WWE सुपरस्टार्स बैरन कॉर्बिन और जॉन सीना दोनों ही बिना टाइटल जीते Money in the Bank ब्रीफकेस हार गए थे
बैरन कॉर्बिन साल 2017 में Money in the Bank विजेता बने थे। उन्होंने SmackDown के एक एपिसोड के दौरान उस वक्त के WWE चैंपियन जिंदर महल पर अपना कॉन्ट्रैक्ट कैश इन किया था। हालांकि, जॉन सीना के दखल का फायदा उठाकर जिंदर महल ने रोलअप के जरिए बैरन कॉर्बिन को पिन करते हुए अपना टाइटल बचा लिया था।
वहीं, जॉन सीना ने साल 2012 में Money in the Bank ब्रीफकेस जीता था। उन्होंने Raw 1000 में अपना MITB कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करते हुए सीएम पंक के खिलाफ WWE चैंपियनशिप मैच में जगह बनाई थी। इस मैच में बिग शो के दखल की वजह से इसे DQ में समाप्त कर दिया गया था। इस वजह से सीएम पंक अपना टाइटल रिटेन करने में कामयाब रहे थे।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।