टॉक इस जैरिको के हाल में आए एपिसोड में बैरन कॉर्बिन ने इस बात के खुलासा किया कि उन्होंने बिग शो से एक घर खरीदा है। इसमें दिलचस्प बात यह है कि वर्ल्ड लार्जेस्ट एथलीट ने इस प्रोपर्टी को अंडरटेकर से खरीदा था। बैरन कॉर्बिन ने अगस्त 2012 में NXT के साथ करार किया और उन्होंने मेन रोस्टर में प्रोमोशन से पहले 4 साल डेवलपमेंटल टेरीटरी में बिताया। द लोन वुल्फ ने हाल में हुए स्मैकडाउन लाइव के एक्सक्लूसिव पे-पर-व्यू मनी इन द बैंक में लैडर मैच जीतकर वो इस साल के मिस्टर मनी इन द बैंक बने, जिसके बाद उनके पास WWE चैंपियन बनने का मौका होगा। ऐसा प्रतिक होता है कि WWE ने उनके लिए काफी सारी चीजें प्लान कर रखीं है, क्योंकि जिस तरह से उनके अंदर इन्वेस्ट किया जा रहा है। बैरन कॉर्बिन जब जैरिको से बात कर रहे थे, तो उन्होंने उन्हें अपने नए इवेस्टमेंट के बारे में बताया। उनके मुताबिक उस घर को बड़े इन्सान के लिए बनाया गया था और उसमें हर एक चीज उम्मीद से ज्यादा ही बड़ी थी। WWE.com ने हाल में द लोव वुल्फ के इन्वेस्टमेंट के बारे में बताया और लिखा, " ट्रांसिशन के जरिए कॉर्बिन ने अंडरटेकर के यार्ड में रखा कदम? रोमन रेन्स इसके बारे में जरुर कुछ कहना चाहेंगे।" बैरन कॉर्बिन और बिग शो दोनों ही अलग ब्रैंड में हैं, तो आने वाले समय में भी इन दोनों का आमने सामने आने का कोई चांस नहीं है। मनी इन द बैंक विनर बैरन कॉर्बिन 23 जुलाई को होने वाले स्मैकडाउन के एक्सक्लूसिव पे-पर-व्यू बैटलग्राउंड में किंग ऑफ़ स्ट्रोंग स्टाइल शिंस्के नाकामुरा से भिड़ते हुए नज़र आएँगे। बैरन कॉर्बिन ने मेन रोस्टर में पिछले साल ही एंट्री की और आते ही उन्होंने सबसे बड़े स्टेज रैसलमेनिया में आंद्रे द जाइंट मेमोरियल मैच जीतकर अपने आप को सुर्ख़ियों का हिस्सा बनाया, जिसके बाद उन्होंने मेन रोस्टर में पहले डॉल्फ़ जिगलर और उसके बाद सैमी जेन के साथ एक दिलचस्प फिउड में नज़र आएं।