बैरन कॉर्बिन नमे अपने यूएय टाइटल को एजे स्टाइल्स के खिलाफ स्मैकडाउन में हुए रीमैच में डिफेंड कर लिया है। कॉर्बिन की जीत को काफी शानदार माना गया, वहीं मैच के बाद लगा कि कॉर्बिन अब नए फिउड में मिल जाएगा । बैरन कॉर्बिन ने हैल इन ए सेल में हुए ट्रिपल थ्रेट मैच में यूएस चैंपियनशिप को जीत लिया था। इस मुकाबले के लिए टाय डिलिंजर को आखिरी पलों में स्मैकडाउन के जनरल मैनेजर डेनियल ब्रायन ने उनका नाम जोड़ा। हालांकि टाय के पास टाइटल को जीतने का अच्छा मौका था लेकिन उन्हें हार का सामान करना पड़ा। वहीं पीपीवी के बाद एजे स्टाइल्स और बैरन कॉर्बिन का मैच यूएस चैंपियनशिप के लिए इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के मेन इवेंट में हुआ जिसमें स्टाइल्स को हार का सामना करना पड़ा। एक वक्त पर एजे स्टाइल्स जीत के करीब थे लेकिन कॉर्बिन ने आसानी ने जीत दर्ज की।
Turning point in the match? YUP. #SDLive #USTitle pic.twitter.com/bpOQV3np3o
— WWE Universe (@WWEUniverse) October 11, 2017
बैरन ने उठकर एजे को डीप सिक्स लगा दिया था, स्टाइल्स ने पोस्ट पर बैरन को पटक कर अपना लॉक लगा दिया लेकिन बैरन ने अपने आप को बचाने में कायम रहे। एजे ने फिर से किक मारकर बैरन को रिंग के बाहर कर दिया था। रिंग के बाहर एजे, बैरन को किक मारने गए लेकिन बैरन ने पकड़ कर नीचे पटक दिया। फिर रिंग के अंदर ले जाकर डीप सिक्स लगाकर ये मैच जीत लिया।
Back, meet KNEE! What a show of strength by The #Phenomenal@AJStylesOrg! #SDLive#USTitlepic.twitter.com/69gxV2aqHe — WWE Universe (@WWEUniverse) October 11, 2017
वहीं इस मैच के बाद एजे स्टाइल्स और बैरन कॉर्बिन का फिउड खत्म हो गया है, अब बैरन कॉर्बिन यूएस टाइटल के लिए नया फिउड दिया जाएगा। वहीं बैरन के मुताबिक उन्हें फैंस और ऑडियंस यूएस चैंपियन मानने को तैयार नहीं है।
"Every single one of you can look at this championship, and EAT IT!"@BaronCorbinWWE has retained his #USTitle on #SDLive! pic.twitter.com/JB4tl9wQLg — WWE (@WWE) October 11, 2017
खैर, बैरन कॉर्बिन का नया फिउड शायद टाय डिलिंजर के खिलाफ हो सकता है, एजे स्टाइल्स अब शेन मैकमैहन की सैमी जेन और केविन ओवंस के खिलाफ मदद कर सकते है।