इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव के बाद हुए टॉकिंग स्मैक में बैरन कॉर्बिन के व्यवाहर को देखते हुए स्मैकडाउन लाइव के कमिश्नर शेन मैकमैहन ने उन्हें सस्पेंड किया और साथ ही में उनके ऊपर जुर्माना भी लगाया।
इस कहानी को WWE वेबसाइट पर पोस्ट किया गया था कि कॉर्बिन को एक हफ्ते के लिए सस्पेंड किया गया है, लेकिन उनके ऊपर लगे जुर्माने का खुलासा नहीं हुआ। टॉकिंग स्मैक में सैमी जेन के ऊपर हमला करते हुए कॉर्बिन ने रेफरी को ही मार दिया। यह चीज शेन मैकमैहन को अच्छी नहीं लगी और उन्होंने इतना बड़ा कदम उठाया।
It is never acceptable for an athlete in any sport to put their hands on an official, @WWE is no exception. @BaronCorbinWWE actions...
— Shane McMahon (@shanemcmahon) 26 April 2017
आपको बता दें कि इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव के मेन इवेंट में बैरन कॉर्बिन और एजे स्टाइल्स का मैच हुआ था, जिसमें एजे स्टाइल्स ने कॉर्बिन को हराया था। मैच के बाद कॉर्बिन और केविन ओवंस ने स्टाइल्स के ऊपर हमला कर दिया था, जिसके बाद सैमी जेन ने आकर स्टाइल्स को बचाने की कोशिश की। हालांकि ओवंस और कॉर्बिन इन दोनों पर भारी पड़े। स्मैकडाउन खत्म होने के बाद टॉकिंग स्मैक में सैमी जेन ने बैरन कॉर्बिन को बहुत भला बुरा कहा और बात तक कह दी कि कॉर्बिन जो दिखते हैं, असल में वो ऐसे हैं नहीं। यह सब सुनने के बाद कॉर्बिन से रहा नहीं गया और उन्होंने टॉकिंग स्मैक में ही जेन के ऊपर अटैक कर दिया। मामला यहाँ तक पहुँच गया कि रेफरी को बीच बचाव करने आना पड़ा।...on #TalkingSmack were irresponsible and unprofessional. He has been fined and suspended for one week effectively immediately. #SDLive
— Shane McMahon (@shanemcmahon) 26 April 2017